Apple खरीद सकता है फोटो एडिटिंग ऐप बनाने वाली कंपनी! जानें यूजर्स के लिए क्या होगा खास
Apple Acquiring Photo Editing App: ऐप्पल एक और ऐप खरीद सकती है. Apple ने हाल ही में Pixelmator को खरीदने पर सहमति जताई है. पिक्सलमेटर लिथुआनिया की एक कंपनी है, जो फोटो एडिटिंग ऐप्स बनाती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Apple एक जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी है. दुनिया भर में यह अपने डिवाइसेस के लिए फेमस है, जिसमें iPhone, iPad, Macbook वगैरह शामिल हैं. खासकर, आईफोन इसका सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिवाइस है. ज्यादातर लोग इसे खरीदना चाहते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे ऐप्स बनाती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब ऐप्पल एक और ऐप खरीद सकती है. Apple ने हाल ही में Pixelmator को खरीदने पर सहमति जताई है. पिक्सलमेटर लिथुआनिया की एक कंपनी है, जो फोटो एडिटिंग ऐप्स बनाती है. अगर ऐप्पल इसे खरीद लेता है तो पिक्सलमेटर प्रो, आईओएस के लिए पिक्सलमेटर और फोटोमेटर जैसे ऐप्स ऐप्पल के तहत आ जाएंगे.
पिक्सलमेटर ने अपने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि फिलहाल उनके मौजूदा ऐप्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पिक्सलमेटर के सभी ऐप्स केवल ऐप्पल के प्लेटफॉर्म जैसे macOS, iOS, iPadOS, और visionOS पर ही उपलब्ध हैं.
ऐप्पल AI-पावर्ड इमेजिंग फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दे रहा है. हाल ही में ऐप्पल ने आईओएस में "Clean Up" फीचर लॉन्च किया है, जो गूगल के मैजिक इरेजर की तरह काम करता है. पिक्सलमेटर ने भी हाल ही में अपने ऐप्स में एआई और मशीन लर्निंग के फीचर्स जोड़े हैं, जो फोटो एडिटिंग और मास्क बनाने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें - iPhone से कर पाएंगे कॉल रिकॉर्डिंग, यहां जानें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Pixelmator की खासियत
पिक्सलमेटर की स्थापना 2007 में लिथुआनिया में हुई थी. यह कंपनी एडोब के प्रोडक्ट्स के एक किफायती विकल्प के रूप में जानी जाती है. इसके ऐप्स एक बार खरीदने के बाद इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इसमें यूजर्स को हर महीने सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होती, जिससे लोगों के पैसे बचते हैं. पिक्सलमेटर का प्रो वर्जन अभी 49.99 डॉलर में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें - नॉर्मल सिम और e-SIM में क्या फर्क होता है? जानें दोनों में से कौन सी होती है बेहतर
कब होगी यह डील?
हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि यह डील पूरी हो पाएगी या नहीं. इस डील की फाइनेंशियल डिटेल्स भी अभी सामने नहीं आई हैं. ऐप्पल पहले भी सॉफ्टवेयर कंपनियों का अधिग्रहण कर चुका है. कुछ ऐप्स जैसे Dark Sky को ऐप्पल ने अपने ऐप्स में मिला दिया गया है, जबकि कुछ अन्य जैसे Final Cut Pro और Logic Pro अलग बने रहे हैं.