अब निकलेगी चीन की हेकड़ी! Apple ने भारत में बनाया ऐसा Plan, सुनकर खून के आंसू रोएगा ड्रैगन
ऐप्पल की प्लानिंग है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल को भारत में ही असेंबल किया जाए और ग्लोबल लॉन्च के कुछ समय बाद ही देश में उपलब्ध कराया जाए. ऐप्पल के फोन सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.
खबरें आ रही है कि ऐप्पल अपनी अगली सीरीज iPhone 16 के Pro और Pro Max मॉडल को भारत में ही अपने पार्टनर फॉक्सकॉन के जरिए बनाएगा. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल की प्लानिंग है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल को भारत में ही असेंबल किया जाए और ग्लोबल लॉन्च के कुछ समय बाद ही देश में उपलब्ध कराया जाए. ऐप्पल के फोन सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Apple ने भारत में iPhone की कीमतें घटाईं, यहां देखें सभी नई कीमतें
तमिलनाडु की फैक्ट्री में बनेंगे?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन की फैक्ट्री जल्द ही इन हाई-एंड मॉडल्स की नई प्रोडक्ट शुरूआत (NPI) प्रोसेस शुरू करेगी, और लॉन्च के बाद बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में शायद इन फोन को बाहर से मंगाया जाएगा, लेकिन ऐप्पल की प्लानिंग है कि इस साल के अंत तक भारत में बने Pro मॉडल भी उपलब्ध करा दिए जाएं.
बनेंगी 90 मिलियन यूनिट्स
ऐप्पल को उम्मीद है कि iPhone 16 सीरीज़ की बहुत मांग होगी. इसीलिए वे साल 2024 में सिर्फ इस सीरीज़ के 90 मिलियन फोन बनाने की तैयारी कर रहे हैं. यह iPhone 15 सीरीज़ के उत्पादन से 10 प्रतिशत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- जमीन पर आ गए iPhone 15 Pro Max के दाम, खरीदने के लिए बेसबर हो रहे लोग, जल्दी करें बुक
नहीं रहना चाहता चीन पर निर्भर
ऐप्पल अब चीन पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहता है, इसलिए वो भारत में अपना काम बढ़ा रहा है. पिछले साल, भारत में बने iPhone 15 को दुनिया में सबसे पहले भारत में ही बेचा गया था, और बाद में दूसरे देशों में भी भेजे गए. ऐप्पल का लक्ष्य है कि अगले 3-4 सालों में अपने सभी iPhone में से एक चौथाई हिस्सा भारत में बनाए. अभी तो 14 प्रतिशत iPhone भारत में बनते हैं। साल 2024 में भारत में बने iPhone की कीमत 14 अरब डॉलर रही, जैसा कि हाल ही में आए आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया है.
आईफोन के अलावा, ऐप्पल भारत में अपने और भी प्रोडक्ट बनाने की योजना बना रहा है. खबरों के मुताबिक, कंपनी अगले साल की शुरुआत में भारत में AirPods बनाना शुरू कर सकती है, और फॉक्सकॉन के जरिए भारत में iPad बनाने की भी संभावना तलाश रही है.