Airport पर अब कभी गायब नहीं होगा आपका लगेज! iPhone पर आ गया नया फीचर; जानिए कैसे करता है काम
आप अपनी एयरटैग या फाइंड माई नेटवर्क डिवाइस की लोकेशन एयरलाइंस जैसी कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं. यह फीचर अभी iOS 18.2 के बीटा वर्जन में है.
Apple ने अपने Find My नेटवर्क में नया अपडेट किया है. अब आप अपनी खोई हुई चीजों का पता लगा सकते हैं और उन्हें वापस पा सकते हैं. आप अपनी एयरटैग या फाइंड माई नेटवर्क डिवाइस की लोकेशन एयरलाइंस जैसी कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं. यह फीचर अभी iOS 18.2 के बीटा वर्जन में है और जल्द ही iPhone Xs और बाद के मॉडल्स के लिए फ्री अपडेट के रूप में आएगा.
कैसे काम करेगा ये फीचर?
आप अपने iPhone, iPad या Mac पर Find My ऐप से किसी चीज की लोकेशन शेयर कर सकते हैं. आप किसी को एक लिंक भेज सकते हैं और वो उस लिंक पर क्लिक करके मैप पर देख सकता है कि आपकी चीज कहां है. मैप अपने आप अपडेट होता रहेगा और दिखाएगा कि लोकेशन कब अपडेट हुई थी.
15 से ज्यादा एयरलाइंस यूज करेगी ये फीचर
जब आपको आपकी चीज मिल जाएगी, तो लोकेशन शेयर होना बंद हो जाएगा. आप किसी भी समय लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं और लिंक 7 दिन बाद काम करना बंद कर देगा. जिस व्यक्ति को आप लोकेशन शेयर करेंगे, उसे अपने Apple अकाउंट या एयरलाइन के ईमेल से अपनी पहचान साबित करनी होगी. आने वाले महीनों में, दुनिया भर में लाखों यात्रियों की सेवा करने वाली 15 से अधिक एयरलाइंस खोए या देरी से पहुंचे सामान ढूंढने के लिए Apple के "Find My" फीचर का इस्तेमाल करेंगी. इसमें एयर लिंकस, एयर कनाडा, ब्रिटिश एयरवेज, डेल्टा एयर लाइंस और कई और एयरलाइंस शामिल हैं. भविष्य में और भी एयरलाइंस जुड़ेंगी.
क्या है फाइंड माय नेटवर्क?
शेयर आइटम लोकेशन एक नेटवर्क का उपयोग करता है जिसे फाइंड माई कहा जाता है. यह नेटवर्क बहुत सारे Apple डिवाइस से मिलकर बना है. ये डिवाइस ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और आपकी खोई हुई चीजें ढूंढने में मदद करते हैं. अगर आपकी कोई चीज़ खो जाती है, तो यह नेटवर्क आपको उसका करीब-करीब पता बता सकता है. लेकिन चिंता मत कीजिए, आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहेगी. ना ही Apple और ना ही कोई दूसरी कंपनी जान पाएगी कि आपकी चीज कहां है.