iPhone Free Service Program: टेक जाइंट कंपनी Apple कई तरह के डिवाइसेस बनाती है, जिसमें iPhone, iPad और Macbook समेत कई प्रोडक्ट्स का नाम शामिल है. साथ ही यह कंपनी अपने डिवाइस के प्रीमियम डिजाइन, फिनिश और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती है. Apple ने अपने iPhone 14 Plus मॉडल के लिए एक सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत अप्रैल 2023 से अप्रैल 2024 के बीच बने कुछ iPhone 14 Plus स्मार्टफोन में रियर कैमरा प्रीव्यू में प्रॉब्लम आ रही थी. इस समस्या का सामना करने वाले यूजर्स को ऐप्पल फ्री में फोन रिपेयर कराने की सुविधा दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से कराएं फोन रिपेयर?
अगर आप भी iPhone 14 Plus यूजर हैं और अपने फोन में इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप ऐप्पल स्टोर, ऑथोराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर या मेल-इन सर्विस की मदद से अपने फोन को फ्री में ठीक करवा सकते हैं. आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं या नहीं, यह जानने के लिए आप आप ऐप्पल के सर्विस प्रोग्राम वेबपेज पर अपना सीरियल नंबर दर्ज कर सकते हैं. 


इस बात का रखें खास ध्यान
इस बात का खास ध्यान रखें कि यह सर्विस प्रोग्राम केवल iPhone 14 Plus मॉडल्स के लिए ही है. आईफोन का कोई और मॉडल इस सर्विस के तहत नहीं आता है. अगर आपने पहले इस प्रॉब्लम को ठीक कराने के लिए पेमेंट कर चुके हैं, तो आप ऐप्पल से रिफंड मांग सकते हैं. 


फोन रिपेयर कराने से पहले करें ये काम 
हालांकि, रिपेयर करवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि फोन के बैक ग्लास में किसी तरह का डैमेज न हो, क्योंकि डैमेज के लिए आपसे अलग से पैसे लिए जा सकते हैं. यह ऐप्पल का 2021 के बाद पहला आईफोन सर्विस प्रोग्राम है. ऐप्पल ने यूजर्स को सलाह दी है कि रिपेयर करवाने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप iCloud या कंप्यूटर पर ले लें.