चोरों का धंधा चौपट करने आ रहा ऐसा CCTV कैमरा! बिना चेहरा देखे भी कर लेगा पहचान
ये कैमरा सिर्फ आपके चेहरे से ही नहीं, बल्कि आपके शरीर के आकार और कपड़ों से भी आपको पहचान लेगा. अगर आपका पूरा चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, तब भी ये कैमरा आपको पहचान लेगा.
Apple एक नया सुरक्षा कैमरा बनाने की तैयारी कर रहा है. ये कैमरा बहुत ही स्मार्ट होगा. Gadgets 360 के मुताबिक, ये कैमरा सिर्फ आपके चेहरे से ही नहीं, बल्कि आपके शरीर के आकार और कपड़ों से भी आपको पहचान लेगा. अगर आपका पूरा चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, तब भी ये कैमरा आपको पहचान लेगा. इस कैमरे का पेटेंट अमेरिका में फाइल हो चुका है.
बिना चेहरा देखे भी कर लेगा पहचान
Apple के पास पहले से ही चेहरा पहचानने वाली तकनीक है, जो iPhones में इस्तेमाल होती है. अब Apple इस तकनीक को और बेहतर बना रहा है. नया कैमरा सिर्फ चेहरे से ही नहीं, बल्कि शरीर के आकार, कपड़ों के रंग और स्टाइल से भी लोगों को पहचान लेगा. अगर किसी का चेहरा ढका हुआ है, तब भी कैमरा उस शख्स को पहचान लेगा.
स्टोर करेगा तस्वीरें
इस कैमरे को काम करने के लिए, वो लगातार आपके घर के पास आने वाले लोगों की तस्वीरें लेगा और उन्हें स्टोर करेगा. फिर, ये कैमरा इन तस्वीरों को समझने के लिए एक खास तकनीक का इस्तेमाल करेगा. इस तकनीक की मदद से, कैमरा लोगों के शरीर के आकार और कपड़ों के स्टाइल को पहचान लेगा. जब कैमरे को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिख जाएगा, तो आपका फोन, iPad या Apple TV बजेगा. फिर आप कैमरे की लाइव वीडियो देख सकते हैं.
क्या है आगे का प्लान?
खबरें हैं कि Apple अब स्मार्ट होम डिवाइस बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा, Apple एक नया स्मार्ट होम हब भी बना रहा है. इस हब से आप अपने घर के सारे स्मार्ट डिवाइस को एक ही जगह से कंट्रोल कर पाएंगे. आप अपने iPhone से भी इस हब को कंट्रोल कर पाएंगे. आप अपने iPhone से घर के लाइट्स, एसी, और दूसरे डिवाइस को ऑन और ऑफ कर पाएंगे.