डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक, Apple के नए MacBook Pro में क्या कुछ हो सकता है खास, जानें हर एक डिटेल
Apple MacBook Pro: 2026 में Apple एक पूरी तरह से नया MacBook Pro लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो पहले की उम्मीद के मुताबिक 2025 के बजाय अब 2026 में आएगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Apple Upcoming MacBook: ऐप्पल अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए डिवाइस लाता रहता है, जो पहले वाले से बेहतर और ज्यादा सुविधाजनक होते हैं. इनमें कई फीचर्स और अपग्रेड शामिल होते हैं, जो यूजर के काम को आसान बनाते हैं. 2026 में Apple एक पूरी तरह से नया MacBook Pro लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो पहले की उम्मीद के मुताबिक 2025 के बजाय अब 2026 में आएगा. यह जानकारी ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने दी है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
MacBook Pro में क्या कुछ होगा खास
गुरमन ने अपने लेटेस्ट पावर ऑन न्यूजलेटर में बताया कि नया MacBook Pro एक पतले डिजाइन के साथ आएगा और OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा. लेकिन, 2025 में आने वाले MacBook Pro में सिर्फ प्रोसेसर अपग्रेड होगा, उनमें M5, M5 Pro और M5 Max चिप्स होंगे और डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
गुरमन का कहना है कि यह देरी मुख्य रूप से डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को लागू करने से जुड़ी चुनौतियों के कारण है. नए OLED डिस्प्ले आने वाले M4 iPad Pro लाइनअप की तरह होने की उम्मीद है.
Apple की M6 चिप
2026 में आने वाला मैकबुक प्रो Apple के M6 चिप के साथ आएगा, जो 2-नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इससे पिछली पीढ़ियों की तुलना में काफी बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी. यह समयसीमा मैकबकु प्रो लाइन के ऐप्पल के सामान्य चार साल के डिजाइन सर्कल से अलग है. आखिरी बड़ा बदलाव 2021 में हुआ था, जब ऐप्पल ने मैगसेफ चार्जिंग और अतिरिक्त पोर्ट को फिर से पेश किया था और टच बार को हटा दिया था.
यह भी पढ़ें - Netflix पर रिलीज से पहले ही लीक हो गए थे ये पॉपुलर शो, आखिर इसके पीछे कौन? रहस्य सुलझाने में जुटी कंपनी
2024 में आने वाले MacBook Pro में मौजूदा डिजाइन ही रहेगा, लेकिन इसमें M4-सीरीज चिप्स होंगे. M4 वर्जन में थंडरबोल्ट 4 पोर्ट रहेंगे, जबकि M4 Pro और Pro Max वेरिएंट में थंडरबोल्ट 5 कनेक्टिविटी होगी, जो दोगुनी बैंडविड्थ देगी.
यह भी पढ़ें - Realme GT 7 Pro में मिलेगा अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड, लॉन्च से पहले सामने आईं डिटेल्स, जानें
कब आया था MacBook Pro का ओरिजिनल मॉडल?
MacBook Pro का ओरिजिनल मॉडल 2006 में आया था. इसलिए 2026 में आने वाला मॉडल मैकबुक प्रो की 20वीं वर्षगांठ पर लॉन्च होगा. तब से ऐप्पल ने लैपटॉप के डिजाइन को लगातार बेहतर किया है और इंटेल कोर प्रोसेसर से स्विच करके अपने खुद के M-सीरीज चिप्स पर आ गया है.