Apple ने हाल ही में अपने सबसे पॉपुलर लैपटॉप MacBook Air को अपग्रेड किया है. अब सभी MacBook Air मॉडल 16GB रैम के साथ आएंगे, जो पहले के 8GB बेस कॉन्फिगरेशन से दोगुना है. रैम बढ़ाने का मतलब यह नहीं है कि लैपटॉप की कीमत भी बढ़ाई जा रही है. रैम को दोगुना करे के बावजूद भी कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अपग्रेड से M2 और M3 दोनों MacBook Air मॉडल प्रभावित होंगे. 13-इंच वाले M2 MacBook Air की कीमत अभी भी 99,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि M3 मॉडल 1,14,900 रुपये से शुरू होता है. 15-इंच वाले M3 MacBook Air की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. पहले यूजर्स को 16GB रैम में अपग्रेड करने के लिए 20,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ते थे. 


क्यों किया गया यह बदलाव 
यह बदलाव Apple के इस कदम का हिस्सा है कि वह अपने सभी Mac लाइनअप को कम से कम 16GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ ला रहा है. यह बदलाव ऐप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करने के लिए किया गया है, जो कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर है और इसके लिए अतिरिक्त मेमोरी की जरूरत होती है. 


यह भी पढ़ें - Instagram पर कैसे करें हैलोवीन फीचर्स का इस्तेमाल, यहां जानें इसका तरीका


Apple ने कहा कि "मैकबुक एयर दुनिया का सबसे लोकप्रिय लैपटॉप है और ऐप्पल इंटेलिजेंस के साथ यह और भी बेहतर है." कंपनी ने हाई-एंड मॉडल के लिए अधिकतम रैम कॉन्फिगरेशन को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 24GB तक बढ़ा दिया है. नए कॉन्फिगरेशन पहले से ही ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल स्टोर और ऑथोराइज्ड रीसेलर्स पर उपलब्ध हैं. 


यह भी पढ़ें - दुनिया की जितनी GDP नहीं उससे भी ज्यादा लगा Google पर जुर्माना, आखिर क्यों फटा इतना तगड़ा बिल


भारत में मैकबुक एयर लाइनअप की कीमत 
13-इंच वाले MacBook Air (M2) के 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. वहीं, 13-इंच वाले MacBook Air (M3) के 16GB + 256GB मॉडल का प्राइस 1,14,900 रुपये है. इसके 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है और इसका 24GB + 512GB वाला मॉडल 1,54,900 रुपये में आता है. 15-इंच वाले MacBook Air (M3) के 16GB + 256GB मॉडल का प्राइस 1,34,900 रुपये है. 16GB + 512GB वाला वेरिएंट1,54,900 रुपये में आता है. वहीं, 24GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपये है.