Apple Budget Vision Pro​: ऐप्पल ने अपने यूजर्स के एक मिक्सड रिएलिटी हैडसेट लॉन्च किया था, जिसका नाम Apple Vision Pro है. यह एक ऐसा डिवाइस है जो ऑनलाइन कंटेंट को वास्तविक दुनिया में मर्ज कर देता है. लेकिन, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसका प्राइस ढाई से तीन लाख रुपये है. खबरों के मुताबिक ऐप्पल सस्ते डिस्प्ले का उपयोग करके आने वाले ऐप्पल विजन प्रो हेडसेट की कीमतें कम करने की योजना बना रहा है. कंपनी कम खर्चीला OLED डिस्प्ले अपना सकती है जो Apple Vision Pro हेडसेट की प्रोडक्शन कॉस्ट कम करने में मदद करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2025 के लिए Apple की तैयारी 
ऐप्पल के सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के मुताबिक ऐप्पल ने अपने सस्ते विजन प्रो हेडसेट को लॉन्च करने का प्लान 2027 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. वहीं, कंपनी अपनी आने वाली M5 चिप के साथ एक अपडेटेड विजन प्रो हेडसेट को 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 


ऐप्पल ने इस साल की शुरुआत में M2 चिप के साथ विजन प्रो को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 3,499 डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 2,94000 रुपये) से शुरू होती है. ऐप्पल अपने नए विजन प्रो हेडसेट में M5 चिप लगा सकता है. ये चिप बहुत तेज है और हेडसेट को और भी तेज बना देगा. इसका मतलब है कि हेडसेट और भी अच्छी तरह से काम करेगा और आप इससे और भी बेहतर अनुभव ले पाएंगे. 


यह भी पढ़ें - Earbuds से कितने अलग होते हैं AirPods? 99% लोगों को नहीं होती जानकारी


क्या बदलाव होंगे?
हालांकि, हमें अभी ये नहीं पता कि इस नए चिप के साथ और क्या बदलाव होंगे. यह नया विजन प्रो शायद पुराने वाले जितना ही महंगा होगा या फिर इससे भी ज्यादा महंगा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एक नया और बेहतर चिप लगाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें - घर में खड़ी गाड़ी का भी कट सकता है चालान, जानें क्या होता है E-Challan स्कैम और इससे बचने का तरीक


ऐप्पल सस्ते विजन प्रो के लॉन्च को आगे क्यों बढ़ा रहा?
ऐप्पल को लगता है कि सिर्फ कीमत कम करने से लोग इस हेडसेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसलिए उन्होंने सस्ता विजन प्रो बनाने की योजना को आगे बढ़ा दिया है. उनका कहना है कि ऐसा कुछ ऐप्पल के होमपॉड स्पीकर के साथ भी हुआ था. भले ही उन्होंने सस्ता होमपॉड मिनी लॉन्च किया था, लेकिन ये स्पीकर बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हुए.