Apple Watch Saves Life: एप्पल वॉच भारत समेत दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है और उसके पीछे सिर्फ डिजाइन और इसकी प्रीमियमनेस ही वजह नहीं है, दरअसल इस में दिए जाने वाले हेल्थ और कनेक्टिविटी फीचर्स को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. इसके हेल्थ फीचर्स तो इतने जबरदस्त हैं कि बहुत से मामलों में इन फीचर्स की वजह से लोगों की जान बच पाई है. यह फीचर इतने एक्यूरेट होते हैं जितने अस्पतालों में मिलने वाले हेल्थ इक्विपमेंट्स होते हैं. इनकी बदौलत शरीर में होने वाले कई सारे बदलावों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और समय लेते ही किसी बड़े डिसीजन पर पहुंचा जा सकता है और जान भी बचाई जा सकती है. हाल ही में एक प्रेग्नेंट महिला के साथ ऐसा ही हुआ है जब एप्पल वॉच की वजह से उसकी जान बची है. इस महिला और उसके बच्चे के लिए यह एप्पल वॉच किसी फरिश्ते की तरह साबित हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला 


दरअसल यह प्रेग्नेंट महिला एप्पल वॉच का इस्तेमाल करती है. इस महिला का नाम जैसी केली है. एक दिन अचानक इस महिला के हार्ट रेट में एब्नार्मेलिटी देखने को मिली जिसके बाद एप्पल वॉच ने महिला को इस बारे में अलर्ट भेजना शुरू कर दिया. शुरुआत में इस महिला ने इस अलर्ट को इग्नोर किया लेकिन जब बार-बार इस तरह का अलर्ट एप्पल वॉच की तरफ से महिला को भेजा जाने लगा तब महिला को लगा कि यह ध्यान देने योग्य है. 


अस्पताल पहुंची महिला तो खिसक गई पैरों तले जमीन


आपको बता दें कि जब यह महिला एप्पल वॉच से मिलने वाले अलर्ट को देखते हुए अस्पताल पहुंची तो उसे एक बड़ा झटका लगा. दरअसल इस महिला की एप्पल वॉच उसे लगातार उसके एबनॉर्मल हार्ट रेट के बारे में बता रही थी जिसमें उसकी हार्टबीट हर मिनट 120 बीट्स से ज्यादा हो गई थी. जब महिला ने इस पर ध्यान दिया और वह अस्पताल पहुंची तो पता चला की असल में कुछ बड़ी गड़बड़ है. आपको बता दें कि हॉस्पिटल में उसे जानकारी दी गई कि वह महिला प्रसव पीड़ा में थी और गर्भावस्था में कॉम्प्लिकेशंस आ रहे थे. इतना ही नहीं उस महिला का ब्लड प्रेशर गिर रहा था और इसकी वजह से शरीर में खून की कमी हो रही थी. Apple watch ने सही समय पर अलर्ट भेजकर इस महिला को जो जानकारी दी उसकी बदौलत यह मल महिला अब सुरक्षित है और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है जिसका नाम मैरी रखा गया है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं