Apple वॉच फैन्स के लिए गुड न्यूज है. अगर आप नई लेटेस्ट ऐप्पल वॉच खरीदना चाहते हैं तो अब आराम से खरीद सकते हैं. कुछ दिन पहले, नकल की शिकायत के चलते Apple Watch Series 9 और Ultra 2 को बेचने पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब यह रोक कुछ समय के लिए हटा ली गई है. अमेरिका की एक अदालत ने इन घड़ियों के आयात और बिक्री पर लगी रोक को रोक दिया है, जिससे यह फैसला लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple Inc. Vs International Trade Commission मामले में अमेरिकी अपील न्यायलय के आदेश के मुताबिक, 'अमेरिका की एक अदालत ने एप्पल को थोड़ी राहत दी है. कोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि Apple Watch की बिक्री पर लगी रोक को फिलहाल हटा लिया गया है. अब सरकार इस घड़ी को बेचने से नहीं रोक सकेगी. हालांकि, यह रोक अस्थायी है, यानी कुछ समय के लिए ही है. आगे अदालत और फैसला लेगी.' ऐप्पल ने 21 दिसंबर को अपनी ऑनलाइन दुकानों से Series 9 और Ultra 2 वॉच की बिक्री बंद कर दी. 24 दिसंबर को उसने इन घड़ियों को अपने फिजिकल स्टोर्स से भी हटा दिया था. 


यह बैन टेम्परेरी क्यों है?


एप्पल की घड़ियों को फिर से बेचा जा सकता है, पर फिलहाल कुछ समय के लिए ही. Apple ने अदालत से कहा था कि जब तक अमेरिकी कस्टम विभाग तय नहीं करता कि घड़ियों में बदलाव काफी हैं या नहीं, तब तक रोक न लगाई जाए. यूएस कसटम्स 12 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा.


क्या है इसका मतलब?


ऐप्पल अब Apple Watch Series 9 और Ultra 2 को 10 जनवरी तक बेच सकता है. इसका मतलब है कि छुट्टियों के इस सीजन में ऐप्पल अपने इन दो नए मॉडल्स को बेचना जारी रख सकता है. 


क्या है मामला?


ऐप्पल को अपनी घड़ियों, Series 9 और Ultra 2 को बेचने से रोका गया था क्योंकि एक मेडिकल कंपनी, Masimo का कहना था कि एप्पल ने उनकी तकनीक चुराई है. अमेरिका की एक अदालत ने माना कि एप्पल गलत था और इसलिए, घड़ियों की बिक्री रोकने का आदेश दिया गया.