Pebble ने भारत में Apple Watch Ultra जैसी Smartwatch लॉन्च की है, जिसकी कीमत काफी कम है. बता दें, Google के स्वामित्व वाली फिटबिट पेबल ब्रांड नाम को कंट्रोल करती है, लेकिन एक भारतीय कंपनी कुछ समय से इस ब्रांड नाम के तहत सस्ती स्मार्टवॉच बेच रही है. कंपनी Apple वॉच अल्ट्रा जैसे डिजाइन वाली वॉच पेश की है, जो दमदार फीचर्स और गजब डिजाइन में आती है. इसका नाम Pebble Cosmos Engage है. आइए जानते हैं Pebble Cosmos Engage की कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pebble Cosmos Engage Price In India


Pebble Cosmos Engage बिल्कुल Apple वॉच अल्ट्रा की तरह लगती है. इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है. इसको ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.


Pebble Cosmos Engage Design


इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने ऐप्पल वॉच सीरीज़ 8 जैसी वॉच लॉन्च की थी, जिसका नाम पेबल फ्रॉस्ट था. अब कंपनी ने Apple Watch Ultra जैसी वॉच पेश की है, जो ठीक वैसी ही डिजाइन में आती है. इसका डिजाइन पूरा Apple Watch Ultra जैसा है. इसमें कई फिटनेस और हेल्थ फीचर्स हैं. 


Pebble Cosmos Engage Specifications


Pebble Cosmos Engage में 1.95-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 600Nits की ब्राइटनेस मिलती है. इसमें OLED पैनल नहीं है, लेकिन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) का सपोर्ट मिलता है. वॉच IP67-रेटेड है, यानी पानी में खराब नहीं होगी. वॉच कई खेल मोड और सुविधाए प्रदान करता है, जैसे हार्ट स्पीड मॉनिटर, ​​​​स्लीप मॉनिटरिंग, ​​​​ब्लूटूथ कॉलिंग और बहुत कुछ. वॉच को तीन कलर (ऑरेंज, स्टारलाईट, मिडनाइट ब्लैक और सेलेस्टियल ब्लू) में पेश किया गया है. फोन को iOS और Android डिवाइस से जोड़ा जा सकता है. फुल चार्ज में वॉच आराम से 4 से 5 दिन तक चलेगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं