Apple ने जब 2017 में आईफोन 10 को लॉन्च किया था, तब यह कंपनी का पहला फोन था जिसमें सुपर स्लिम साइड बेजल्स, सेल्फी कैमरा और फेस आइडी छिपाने के लिए मोटा नॉच था. इस डिजाइन को पिछले साल तक नकारात्मक रिस्पॉन्स भी मिला, जब Apple ने आईफोन 14 प्रो सीरीज को पेश किया. Apple ने नॉच डिजाइन को बदलकर हमें 'डायनेमिक आइलैंड' जैसी नई तकनीक पेश की. लगता है कि यह भी जल्द ही एक अतीत की बात बन जाएगी और अंततः हम एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ बिना नॉच और बेजल्स वाले आईफोन का आनंद उठाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आएगा बेजल लेस और नॉच लेस आईफोन
साउथ कोरियन पब्लिकेशन द एलेक के माध्यम से लीकस्टर आइस यूनिवर्स के मुताबिक, ऐप्पल ने बेजल-लेस और नॉच-लेस डिस्प्ले डिजाइन के विकास के लिए सैमसंग और एलजी जैसी कंपनियों के साथ सहयोग करना शुरू किया है. कंपनी OLED डिस्प्ले का उपयोग जारी रखने की योजना बना रही है, जो पहले से ही iPhone 12 सीरीज़ के बाद से इस्तेमाल हो रहा है.


रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल अपने मिड-बजट ऑफरिंग पर दमदार और विशेष डिस्प्ले के उपयोग के जरिए कुछ एंड्रॉइड प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत, फ्लैट डिस्प्ले का उपयोग जारी रखना चाहता है. मतबल स्क्रीन पूरी तरह से फ्लैट होगी. न बेजल्स होंगे और न नॉच मिलेगा. 


रिपोर्ट बताती है कि ऐप्पल ने एक नयी योजना बनाई है जिसमें वे डिस्प्ले के नीचे कैमरा और आवश्यक सेंसर लगाने की तैयारी कर रहे हैं, जैसा कि सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के साथ किया था. इससे ऐप्पल को बेज़ल-लेस स्क्रीन प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इसके लिए पतली फिल्म एनकैप्सुलेशन (TFE) और अंडर-पैनल कैमरा (UPC) प्रौद्योगिकियों को विकसित किया जा रहा है.


इस तरह का आईफोन कब आएगा? इसको लेकर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि इस तरह का डिजाइन वाला आईफोन को आने में एक और साल लग सकता है.