Asus ने अपना नया लैपटॉप - विवोबुक S सीरीज़ लॉन्च कर दिया है. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो हमेशा चलते-फिरते रहते हैं और कंटेंट क्रिएट करते हैं. ये लैपटॉप बहुत ही पतले और हल्के होते हैं, जिससे इन्हें ले जाना आसान होता है और दिखने में भी काफी अच्छे लगते हैं. विवोबुक S सीरीज में तीन मॉडल आते हैं: विवोबुक S 16 OLED, विवोबुक S 15 और विवोबुक S 14. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivobook S Series Laptops


Vivobook S सीरीज के लैपटॉप बहुत ही पतले होते हैं, इनकी मोटाई सिर्फ 1.39 सेमी है और वजन 1.3 किलो होता है, साथ ही अच्छी क्वालिटी का मेटल का बाहरी हिस्सा होता है. इनका एक खास डिजाइन ये है कि इनका हिंज बहुत पतला होता है, जोकि उसी तरह के लैपटॉपों से 52% पतला और 3.4% ज्यादा पतला होता है. ये डिज़ाइन इसे और भी शानदार बनाता है.


ये लैपटॉप देखने में अच्छे ही नहीं हैं, बल्कि ये बहुत दमदार भी हैं. इनमें लेटेस्ट Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर लगा होता है, जो बहुत तेजी से काम करता है. साथ ही, इनमें LPDDR5X मेमोरी और 1TB का SSD भी दिया गया है. इन सब चीजों की वजह से ये लैपटॉप काफी अच्छा परफॉर्मन्स देते हैं और कोई भी काम करने में आपको दिक्कत नहीं होगी.


Vivobook S16 OLED Price


विवोबुक S सीरीज का सबसे दमदार मॉडल है विवोबुक S 16 OLED, जिसकी कीमत ₹102,990 है. इसकी स्क्रीन 16 इंच की 3.2K OLED है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है, मतलब आपको बहुत ही साफ और शानदार तस्वीरें देखने को मिलेंगी. वीडियो कॉल और कंटेंट बनाने के लिए इसमें खास Asus AiSense कैमरा दिया गया है. साथ ही, गर्म ना होने के लिए ASUS IceCool टेक्नोलॉजी भी है. इसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है, जो कई काम एक साथ करने और बड़े फाइल्स चलाने के लिए बहुत अच्छा है.


Vivobook S15 OLED Price


दूसरा मॉडल है विवोबुक S 15, जिसकी कीमत ₹96,990 है. ये ज्यादातर चीजों में S 16 जैसा है, लेकिन इसकी स्क्रीन थोड़ी छोटी, 15.6 इंच की है. इसमें भी लेटेस्ट Intel प्रोसेसर, 16GB रैम और 1TB SSD दिया गया है. इसकी स्क्रीन 3K OLED है और रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये लैपटॉप उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें अच्छा परफॉर्मन्स और आसानी से ले जाने वाला लैपटॉप चाहिए.