2023 के बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन, क्या आप जानते हैं इन डिवाइस के बारे में
Best Mid Range Smartphone: साल 2023 में Samsung, Xiaomi, Realme समेत कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने बेहतरीन मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में उतारे. नया साल शुरू होने से पहले हम आपको साल 2023 के बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जो किफायती दाम में मिलते हैं.
2023 Best Mid Range Smartphone: साल 2023 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी से एक से बढ़कर एक मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में उतारे. इनमें Samsung, Xiaomi, Realme, Vivo, OnePlus, OPPO, Poco समेत कई कंपनियों का नाम शामिल है. इन स्मार्टफोन को लोगों ने भी खूब पसंद किया. सभी हैंडसेट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस थे. नया साल शुरू होने से पहले हम आपको साल 2023 के बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं, जो किफायती दाम में मिलते हैं.
1. Realme 11 Pro + 5G
इस लिस्ट में पहला नाम Realme 11 Pro + 5G स्मार्टफोन का है. यह फोन 6.7inch की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. साथ ही इसमें डायमेंसिटी 7050 5जी का प्रोसेसर दिया हुआ है, जो फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. 5000 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया हुआ है. इसमें 200 MP 8 MP और 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
2. Realme Narzo 60 Pro
मिड रेंज स्मार्टफोन की बात करें तो Realme का यह डिवाइस बेस्ट ऑप्शन है. यह बेहतरीन फीचर्स से लैस है. इसमें 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 की दमदार प्रोसेसर ऑफर किया जाता है. यह हैंडसेट 100MP, 8 MP और 2 MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 100 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
3. Redmi Note 12 Pro Plus 5G
यूजर्स को इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 का दमदार प्रोसेसर मिलता है, जो फोन की स्मूथ परफॉर्मेंस देता है. फोन में 6.67 इंच की एमोलैड डिस्प्ले मिलती है. 4980 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें 120 वॉट हाइपरचार्ज का सपोर्ट दिया दिया जाता है. स्मार्टफोन में 200 MP, 8MP और 2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर किया जाता है. साथ ही सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा मिलता है.
4. iQOO Z7 Pro 5G
iQOO का यह मिड रेंज स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. इसमें 6.78 इंच की एमोलैड डिस्प्ले दी जाती है, जो 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए फोन में डायमेंसिटी 7200 5जी प्रोसेसर मिलता है. फोन में 64 MP और 2 MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 4600 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें 66 वॉट फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाता है.