Reliance Jio और Bharti Airtel के प्रीपेड प्लान्स कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए जाना जाा है. अब Airtel का प्लान OTT लाफ के साथ आ रहा है. कंपनी का पहला और एकमात्र प्लान है, जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. यह प्लान अब रिचार्ज के लिए उपलब्ध हो चुकी है. यह 3 महीने वाले वेलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में डेटा भी ज्यादा मिलता है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel Rs 1499 Prepaid Plan


telecomtalk की खबर के मुताबिक, Airtel के 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पोर्टफोलियो में शामिल गिया गया है. लेकिन कंपनी ने इस प्लान की कोई घोषणा नहीं की. इस प्लान को गुपचुप तरीके से लिए ऐप और वेबसाइट पर एड कर दिया गया है. मतलब अब आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं.


Airtel Rs 1499 Prepaid Plan Benefits


यदि आप एक ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो आपको 3 जीबी दैनिक डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन प्रदान करे, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है. यह प्लान 84 दिनों की सेवा वैधता के साथ आता है और इसमें अतिरिक्त लाभ भी शामिल हैं:


- नेटफ्लिक्स (बेसिक)
- अनलिमिटेड 5जी डेटा
- अपोलो 24x7 सर्कल
- मुफ्त हेलोट्यून्स
- विंक म्यूजिक


एयरटेल थैंक्स ऐप पर नेटफ्लिक्स लाभ का दावा करना आसान है. बस इन स्टेप्स को फॉलो करें- 


स्टेप 1: एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें.
स्टेप 2: 'डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट' टैब पर टैप करें.
स्टेप 3: 'नेटफ्लिक्स' लाभ पर टैप करें.
स्टेप 4: 'दावा करें' बटन पर टैप करें.
स्टेप 5: 'आगे बढ़ें. बटन पर टैप करें.


बता दें, नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान आपको मिलेगा, जिसकी वेलिडिटी 84 दिन की होगी.