इंस्टाग्राम ने अपने रील्स फीचर में एक बड़ा अपडेट जारी किया है. अब यूजर्स 3 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते हैं. पहले यह सीमा 90 सेकंड थी, जिसे दोगुना कर दिया गया है. इसका मकसद क्रिएटर्स को रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए अधिक जगह देना है. यह इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा अपडेट है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक रील के माध्यम से इस अपडेट की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'हमें क्रिएटर्स से बहुत सी प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिनमें उन्होंने कहा कि 90 सेकंड बहुत कम समय है. हमें उम्मीद है कि सीमा को बढ़ाकर तीन मिनट करने से आपको अपनी वास्तविक कहानियां शेयर करने में मदद मिलेगी.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोसेरी ने कहा, 'अब आप तीन मिनट तक के लंबे रील्स अपलोड कर सकते हैं. पहले हम केवल 90 सेकंड तक के रील्स की ही अनुमति देते थे क्योंकि हमारा ध्यान छोटे वीडियो पर था. लेकिन हमें बहुत से लोगों से फीडबैक मिला है कि यह समय बहुत कम है, खासकर उन लोगों के लिए जो लंबी कहानियां साझा करना चाहते हैं. उम्मीद है कि इससे मदद मिलेगी.'


टिकटॉक बैन के बाद हुआ बड़ा बदलाव


यह अपडेट अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने की कुछ ही घंटों पहले आया है. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स और उन यूजर्स को आकर्षित करना है जो लंबे वीडियो फॉर्मेट की तलाश में हैं. इसके अलावा, इंस्टाग्राम अपने क्लासिक स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को भी बदलकर आयताकार कर रहा है ताकि वर्टिकल कंटेंट को बेहतर ढंग से समायोजित किया जा सके.


क्या कर सकेंगे यूजर्स


अब रील्स पर लंबे वीडियो बन सकते हैं, तो क्रिएटर्स के लिए बहुत सारे नए ऑप्शन खुल गए हैं. अब वो लंबे ट्यूटोरियल, पूरे गाने, लंबी यात्रा डायरी और बहुत ही मजेदार और लंबी कहानियां भी रील्स पर बना सकते हैं.


इंस्टाग्राम लगातार अपने रील्स फीचर को बेहतर बना रहा है. इसमें टिकटॉक जैसे कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं, लेकिन इसकी अपनी अलग पहचान भी बनी हुई है. इस नए अपडेट के बाद रील्स छोटे वीडियो बनाने और देखने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बन गया है.