Blinkit Deliver Nokia and Xiaomi Smartphones: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट अब अपने ग्राहकों को शाओमी और नोकिया के स्मार्टफोन भी बेचेगी. यह प्लेटफॉर्म पहले से ही अपने ग्राहकों को लेटेस्ट आईफोन डिलीवर करता है. अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नोकिया और शाओमी के फोन्स को भी शामिल किया है. अगर किसी यूजर को नोकिया या शाओमी का फोन खरीदना हो तो वह घर बैठे ब्लिंकिट ऐप से ऑर्डर कर सकता है. ऑर्डर करने के दस मिनट बाद मोबाइल यूजर के घर पर डिलीवर हो जाएगा. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

X पर किया पोस्ट 
कंपनी के सीईओ अल्बिंदर ढिंडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिस्ट में और ज्यादा फोन और ब्रांड जोड़ने का भी वादा किया है. ब्लिंकित अब दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में नोकिया और शाओमी ब्रांड के फोन डिलीवर करेगा. 


यह भी पढ़ें - Google ने बना डाला इंसानी दिमाग जैसा AI! करेगा इतना सारा काम, जानकर आ जाएगा मजा


महाकुंभ में ब्लिंकिट की सेवाएं
हाल ही में ब्लिंकित ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अस्थायी स्टोर स्थापित किया ताकि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके. कंपनी की सीईओ अल्बिंदर ढिंडसा ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर बताया कि 100 वर्ग फुट के स्टोर में आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं. इनमें पूजा सामग्री, दूध, फल और यहां तक ​​कि त्रिवेणी संगम जल भी शामिल है. 


यह भी पढ़ें - Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने की कहानी, 5 Ideas ने कॉलेज स्टूडेंट को बना दिया Tech Titan


गुरुग्राम में एम्बुलेंस सर्विस 
इस महीने की शुरुआत में ब्लिंकित ने गुरुग्राम में एम्बुलेंस सर्विस भी शुरू की थी. इससे ग्राहकों जरूरत पड़ने पर 10 मिनट में एम्बुलेंस उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल, यह सर्विस अपने टेस्टिंग फेज में है. अभी यह सर्विस पांच एम्बुलेंस के साथ ऑपरेट हो रही है.