नई दिल्ली. आज के समय में लगभग हर कोई गाने सुनने या वीडियोज या फिल्में देखने के लिए अपने स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करता है और स्मार्टफोन के साथ इयरफोन्स या इयरबड्स भी काफी यूज किए जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Boult Audio ने हाल ही में भारत में अपने नए इयरबड्स, Boult Audio AirBass Propods X लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत काफी कम है लेकिन इनमें आपको कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इन इयरबड्स के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं. 


Boult Audio ने लॉन्च किए नए इयरबड्स 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Boult Audio ने कुछ समय पहले भारत में अपने नए इयरबड्स, Boult Audio AirBass Propods X लॉन्च किए हैं. आपको बता दें कि ये इयरबड्स स्टीरिओ मोड के साथ आते हैं और इन्हें अलग-अलग, मोनोपॉड्स की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आप गाने भी सुन सकें और फोन कॉल्स पर बात भी कर सकें.  


कमाल का है प्लेबैक टाइम 


Boult Audio के ये इयरबड्स वैसे तो कई सारे फीचर्स के लिए चर्चा में हैं लेकिन आपको बता दें कि इनकी बैटरी लाइफ की काफी तारीफ की जा रही है. Boult Audio AirBass Propods X यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग की सुविधा के साथ आते हैं. कंपनी का ऐसा कहना है कि ये इयरबड्स 32 घंटों के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं और बस 10 मिनट की चार्जिंग करने पर यूजर को 100 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिल सकता है. 


Boult Audio AirBass Propods X के बाकी फीचर्स 


आपको बता दें कि ये वायरलेस इयरबड्स ऐंगल्ड बड और एक्स्ट्रा-सॉफ्ट सिलिकॉन टिप्स के साथ आते हैं जिससे इन्हें पहनना काफी आरामदायक हो जाता है. इनका खास ABS शेल इन्हें पानी और पसीने में खराब नहीं होने देते हैं. ये इयरबड्स टच सेन्सिटिव हैं और वॉयस असिस्टेंट और ब्लूटूथ v5.1 के सपोर्ट के साथ आते हैं.  


आपको बता दें कि आप Boult Audio AirBass Propods X इयरबड्स को अमेजन से 1,499 रुपये में, काले रंग में खरीद सकते हैं. ये इयरबड्स एक साल की वॉरन्टी के साथ आते हैं.