अगर आप एक ऐसी टॉर्च चाहते हैं जो सिर्फ रोशनी ही नहीं बल्कि आग भी जला सके, तो FlashTorch Mini आपके लिए एकदम सही गैजेट हो सकती है. इसको बनाने वाली कंपनी का नाम wicked lasers है. यह कोई आम टॉर्च नहीं है, बल्कि 2,300 ल्यूमेंस (lumens) की जबरदस्त रोशनी और हाई-एफिशिएंसी रिफ्लेक्टर के साथ आती है, जो इतनी गर्मी पैदा कर सकती है कि यह अंडा भी पका सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FlashTorch Mini की पावरफुल लाइट और हीट


FlashTorch Mini का सबसे खास फीचर इसकी जबरदस्त रोशनी और गर्मी है. यह एक हैलोजन बल्ब (Halogen Bulb) पर आधारित टॉर्च है, जो LEDs की तुलना में अधिक गर्मी पैदा करती है. यही वजह है कि यह कैंपिंग, एडवेंचर और सर्वाइवल किट के लिए एक बेहतरीन गैजेट साबित हो सकती है. हालांकि, इसका हाई-हीट आउटपुट सिर्फ उजाला करने के लिए नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर आग जलाने या खाना पकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन इसे संभलकर इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह कोई खिलौना नहीं है.


FlashTorch Mini के फीचर्स


FlashTorch Mini का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस इसे एक प्रीमियम और हाई-टेक टॉर्च बनाते हैं. इसका वजन 387 ग्राम है. इसकी बैटरी लाइफ 30 से 100 मिनट तक है. इसमें लगे बल्ब की लाइफ भी हजार घंटे तक है. इसमें 1 साल की वारंटी भी मिलती है. 


सुरक्षा के लिए स्मार्ट स्विच


Wicked Lasers को पता है कि लोग इस टॉर्च का इस्तेमाल मजे या प्रयोग के लिए कर सकते हैं, लेकिन यह कोई खिलौना नहीं है. इसी कारण कंपनी ने इसमें “स्मार्ट स्विच” फीचर जोड़ा है, जिससे यह अनऑथराइज्ड यूज (Unauthorized Use) से सुरक्षित रहती है.


FlashTorch Mini की कीमत


अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो Wicked Lasers की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे $200 (लगभग ₹16,500) में ऑर्डर कर सकते हैं. यह टॉर्च रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है, जिससे बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती.