ATM Card: एक ATM Card कितनी पेचीदा तकनीक पर काम करता है इस बात का शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा और इसके पीछे भी एक कारण है कि, ATM Card बाहर से प्लास्टिक का बना एक साधारण कार्ड होता है. ऐसे में लोगों को लगता है कि ये अंदर से भी ऐसा है जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि ATM कार्ड बाहर से देखने में जितना साधारण सा नजर आता है अंदर से ये उतना ही जटिल है और इसे तैयार करने में एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जो कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में बड़े काम आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सी तकनीक का होता है इस्तेमाल 


आपको बता दें डेबिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने के लिए Radio-Frequency IDentification (RFID) तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. ये तकनीक आपको कार्ड को टच करने भर से पेमेंट करने की सहूलियत देती है. कार्ड के अंदर एक चिप लगाई जाती है जो आप सब ने जरूर देखी होगी. ये चिप तब एक्टिव होती है जब इसे कार्ड रीडर के करीब लाया जाता है. रीडर से निकलने वाला सिग्नल चिप को शक्ति प्रदान करता है, हालांकि ये एम्बेडेड एंटीना का उपयोग करता है. ये एंटेना अगर काट दिया जाए तो डेबिट कार्ड में लगी हुई चिप काम नहीं करेगी. ऐसे में आपके कार्ड से किसी तरह की पेमेंट नहीं हो पाएगी. 


हमने टूटे हुए ATM कार्ड मन ये देखा 


अभी हमने जिस एंटेना की बात की, डेबिट कार्ड में हमने  उसी एंटेना को देखा है जो पतले कॉपर वायर्स से बना होता है जो कार्ड के ही अंदर होते हैं लेकिन आपको बाहर से ये दिखाई नहीं देते हैं. ये कॉपर वायर्स डेबिट कार्ड में लगी हुई चिप को एक्टिवेट करने का काम करते हैं जो पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने में मददगार साबित होती है. आप भी कभी कोई पुराना डेबिट कार्ड तोड़ेंगे तो ये एंटेना वायर आपको जरूर दिखाई देगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं