नई दिल्ली: ये पहली बार है जब पूरे देश में निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स (Telecom Operators) को एक सरकारी कंपनी टक्कर दे रही है. जी हां, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब ग्राहकों के बीच पॉपुलर भी हो रही है. इसी कड़ी में BSNL ने प्रीपेड (Prepaid) ग्राहकों को लुभाने के लिए एक शानदार 365 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये प्लान ग्राहकों के बीच पॉपुलर भी होने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है 365 रुपये वाला प्लान
BSNL के मुताबिक प्रीपेड ग्राहकों के लिए 365 रुपये का प्लान शुरू किया गया है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल यानी 365 दिन है. इस रिचार्ज में ग्राहकों को रोजाना 250 मिनट के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. इसके अलावा ग्राहक रोज 100 एसएमएस मुफ्त कर सकते हैं. 


इस प्लान में मिलेगा 2जीबी डेटा रोजाना 
BSNL इस प्लान में ग्राहकों के इंटरनेट यूज का भी खास ख्याल रख रही है. कंपनी यूजर्स को इस 365 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी का सुपर फास्ट इंटरनेट डेटा भी दे रही है. अगर डेटा खत्म हो जाए तो भी 80kbps की स्पीड मिलती रहेगी.


ये भी पढ़ें: WhatsApp में आए फालतू वीडियो और फोटो चुटकियों में करें डिलीट, आ गया नया टूल


इन सर्किल्स में हुआ लॉन्च
ये प्लान आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व में उपलब्ध होगा.


VIDEO