नई दिल्ली: देश का एकमात्र सरकारी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए समय- समय पर शानदार स्कीम लॉन्च करती रहती है. दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने हाल ही में कई नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में कम पैसा देकर ग्राहक ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. आइए डालते हैं बीएसएनएल के इंटरनेट प्लान्स (Intern Plans) पर एक नजर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL 79 रुपये वाला प्लान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक BSNL का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये का है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 8 दिन रखी है. इसमें ग्राहकों को रोजाना 3जीबी डाटा मिलता है. साथ ही यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Planning) की सुविधा भी दी जा रही है. कंपनी के मुताबिक रोजाना 3जीबा डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 80kbps की स्पीड मिलती रहेगी. हालांकि बीएसएनएल फिलहाल ये प्लान कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध है.


ये भी पढ़ें: #MadeInIndia: धमाकेदार वापसी को तैयार Micromax, लॉन्च करने जा रहा शानदार स्मार्टफोन


BSNL 247 रुपये वाला प्लान
BSNL ग्राहकों को 247 रुपये में भी रोजाना 3जीबी डाटा वाला प्लान ऑफर करती है. यूजर को इस प्लान में भी पूरे दिन अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. ये प्लान देश के लगभग सभी सर्कल्स में उपलब्ध है. ये प्लान अंडमान निकोबार में भी उपलब्ध है.


VIDEO