नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ग्राहकों के लिए फिर से एक सस्ता प्रीपेड प्लान लेकर आई है. BSNL ने 398 रुपये का ये प्लान पहले प्रमोशनल बेसिस पर जनवरी में लॉन्च किया था. इस प्लान की लास्ट डेट 9 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन अब BSNLने इसे 90 दिन तक आगे बढ़ा दिया है.


8 जुलाई तक उठा सकेंगे प्रीपेड प्लान का फायदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 398 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) को सब्सक्राबर्स के लिए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस प्रीपेड प्लान के एक्सटेंशन के बाद ग्राहक इसका फायदा 8 जुलाई तक उठा सकेंगे. टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक,  BSNL ने ये रिचार्ज प्लान जनवरी में पेश किया था. बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉइस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने जैसे कई बेनिफिट्स मिलेंगे.


देशभर के यूजर्स के लिए होगा रिचार्ज प्लान


जनवरी में ये प्लान चेन्नई और हरियाणा सर्किल्स के लिए था, लेकिन अब बीएसएनएल का ये रिचार्ज प्लान देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.


ये भी पढ़ें: आपका डेटा भी सोशल मीडिया साइट से लीक हुआ है या नहीं ऐसे करें पता!


हालांकि इसके साथ बेनिफिट्स वही हैं, जो पहले थे. BSNL के इस 398 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है.  इस प्लान की सबसे खास बात है कि बिना स्पीड लिमिट के इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. बीएसएनल का ये प्लान आज 10 अप्रैल से देशभर में उपलब्ध होगा. लॉन्च के शुरुआती दिनों के लिए ये प्लान 90 दिनों के लिए होगा.