BSNL Prepaid Plan: कुछ समय पहले देश की प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे. पहले जियो के रेट बढ़ाए. इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी यही किया. रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ने से यूजर्स को काफी झटका लगा. वे सस्ते रिचार्ज प्लान्स की तलाश करने लगे. ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लोगों के लिए एक ऑप्शन के रुप में उभरी, जो अपने सस्ते टैरिफ प्लान्स के लिए जानी जाती है. आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं, जो टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचा रहा है. इस प्लान ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की नींद उड़ा रखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL कै पैसा वसूल प्लान 
बीएसएनएल अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप बीएसएनएल के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत मात्र 108 रुपये है. कीमत कम होने के साथ-साथ इसमें यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 


यह भी पढ़ें - Geyser Tips: सर्दियों से पहले करा लें गीजर की सर्विस, पूरे सीजन मिलेगा गर्म पानी, नहीं होगी परेशानीं


प्लान के फायदे
यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें - ठगने चला था मगर गलती से स्कैमर ने साइबर सेल में कर दी वीडियो कॉल; फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा यकीन


Jio से ज्यादा फायदा
डेटा की बात करें तो इसमें यूजर को डेली 1 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट यूज करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, 1 GB डेटा यूज होने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी. वहीं, जियो का सबसे कम कीमत में रोजाना 1 GB डेटा देने वाला प्लान 209 रुपये में आता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी 22 दिन की है. इस हिसाब से देख जाए तो बीएसएनएल के प्लान की कीमत 101 रुपये कम है और इसमें 6 दिन ज्यादा वैलिडिटी भी मिलती है.