नई दिल्ली. Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea द्वारा प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता काफी परेशान है. प्लान्स इतने महंगे हो गए हैं कि लोग दूसरी कंपनी में अपना नंबर पोर्ट करा रहे हैं. सिर्फ BSNL ऐसी कंपनी है, जिसने अपने प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया है. हम आपको BSNL के ऐसे धांसू प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर को कम कीमत में 395 दिन की वैलिडिटी मिलती है और इसके साथ कई बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...


BSNL Rs 797 Plan Details


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSNL का 797 रुपये (BSNL Rs 797 Plan) वाला प्लान 395 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है. लॉन्च ऑफर के एक हिस्से के रूप में, टेलीकॉम ऑपरेटर ने अतिरिक्त 30 दिनों की वैधता की पेशकश करने की घोषणा की है. यूजर अतिरिक्त वैधता तभी प्राप्त कर पाएंगे जब वे 12 जून, 2022 तक योजना का विकल्प चुनेंगे. विशेष रूप से, ग्राहक पहले 60 दिनों के लिए ही सभी लाभों का उपयोग कर पाएंगे. 60वें दिन के बाद, यूजर्स को कॉल करने या इंटरनेट ब्राउज करने के लिए या तो टॉकटाइम या डेटा प्लान का विकल्प चुनना होगा.


BSNL Rs 797 Plan Benefits


जहां तक ​​बेनिफिट्स की बात है, बीएसएनएल के 797 रुपये के प्लान में पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन मिलते हैं. 60वें दिन के बाद डेटा स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, योजना के तहत दिए जाने वाले डेटा और कॉलिंग लाभ 60 दिनों के बाद समाप्त हो जाते हैं, लेकिन सिम एक्टिव रहता है.


Jio, Airtel और Vi के साल भर वाले प्लान


Vodafone Idea के पास 1799 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और 3600SMS मिलते हैं. एयरटेल के पास भी इसी कीमत का प्लान है, उसमें भी यही बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके अलावा Jio के पास 2545 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 365 दिन तक रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं.