BSNL जल्द ही अपने यूज़र्स को बड़ा सरप्राइज़ देने वाला है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी अगले महीने अपने तीन बजट रिचार्ज प्लान्स को बंद करने की योजना बना रही है. ये प्लान “प्लान वाउचर” कैटेगरी के तहत आते हैं. हाल ही में, BSNL ने अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर एक्टिव किए हैं. पिछले साल जुलाई में जब निजी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाए, तो BSNL के यूज़र्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई. लेकिन TRAI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, BSNL के यूजर्स की संख्या में गिरावट देखी गई है. इसी के चलते कंपनी ने अपने तीन सबसे किफायती रिचार्ज प्लान्स को बंद करने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को मिला SMS अलर्ट


सोशल मीडिया पर एक BSNL यूजर ने एक SMS का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कंपनी ने यह सूचना दी कि तीन बजट रिचार्ज प्लान बंद किए जा रहे हैं. मैसेज में लिखा था, 'प्रिय ग्राहक, प्लान वाउचर 201, 797 और 2999 को 10.02.2025 से बंद किया जा रहा है. अन्य वाउचर्स की जानकारी के लिए कृपया सेल्फकेयर ऐप डाउनलोड करें और रिचार्ज पर 2% की छूट प्राप्त करें. धन्यवाद.'


 



 


यूजर ने बताया कि यह मैसेज उन्हें उनके BSNL नंबर पर प्राप्त हुआ था. ये तीनों प्लान 365 दिनों तक की वैधता और कई फायदे प्रदान करते हैं. BSNL ने घोषणा की है कि 10 फरवरी 2025 से ये प्लान बंद हो जाएंगे.


ये तीन प्लान कौन-कौन से हैं और क्या हैं उनके फायदे?


₹201 प्लान
• वैलिडिटी: 90 दिन
• कॉलिंग बेनिफिट्स: नहीं
• अन्य सुविधाएं: केवल बेसिक सर्विसेज


₹797 प्लान
• वैलिडिटी: 300 दिन
• पहले 60 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग
• 2GB हाई-स्पीड डेटा हर दिन (पहले 60 दिन)
• हर दिन 100 SMS फ्री


₹2,999 प्लान
• वैलिडिटी: 365 दिन
• पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग
• फ्री नेशनल रोमिंग (पूरे भारत में)
• हर दिन 3GB हाई-स्पीड डेटा
• 100 SMS हर दिन
• अन्य फ्री वैल्यू-एडेड सर्विसेज


BSNL यूजर्स को क्या करना चाहिए?


अगर आप इन तीन प्लान्स में से किसी एक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 10 फरवरी 2025 से पहले अपने प्लान की वैलिडिटी की जांच करें. आप BSNL के अन्य उपलब्ध प्लान्स के बारे में जानने के लिए BSNL Selfcare ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और रिचार्ज पर 2% का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.