Budget 2024 For Tech: निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, सस्ते हुए Smartphones
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 7वीं बार यूनियन बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. सरकार ने इस बार स्मार्टफोन्स पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने स्मार्टफोन्स को सस्ता कर दिया है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 7वीं बार यूनियन बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने टेक इंडस्ट्री को बहुत बड़ी राहत दी है. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क और मोबाइल चार्जर की कीमत को कम कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि फोन और मोबाइल चार्जर जैसी चीजों पर 15 परसेंट कम किया जाएगा, जिससे कीमत में भारी कटौती हो जाएगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में घरेलू सामानों में काफी उछाल देखा गया है. इसलिए इसको बढ़ावा देने के लिए मोबाइल पार्ट्स, पीवीसी और मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर लगने वाले सीमा शुल्क को 15 परसेंट तक कम होगी.
घटाई जाएगी मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी
बजट 2024-25 में कैंसर मरीजों के लिए तीन दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में 100% छूट. एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत. मोबाइल फोन और रिलेटेड पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी: निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री