Samsung बहुत जल्द अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Samsung Galaxy M14 5G होगा. लॉन्च की तारीख करीब आ रही है. फोन को पिछले साल BIS, ब्लूटूथ SIG और गीकबेंच के डेटाबेस में स्पॉट किया गया था. साल की शुरुआत में फोन को FCC अथॉरटी पर देखा गया. अब दटेकआउटलुक ने Galaxy M14 5G का डिजाइन, वैरिएंट को लीक कर दिया है. आइए जानते हैं Galaxy M14 5G में क्या खास मिलेगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीक्स की मानें तो Galaxy M14 5G को तीन कलर (डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर) में पेश किया जाएगा. डिजाइन की बात करें तो काफी सिंपल है. इसमें आगे की तरफ मोटा चिन और डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा. वहीं पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है. Galaxy M14 5G का डिजाइन बिल्कुल गैलेक्सी A14 5G की तरह लग रहा है. जो ग्लोबली लॉन्च हो चुका है.


Galaxy M14 5G ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि फोन Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन में 4GB RAM होगी. फोन Android 13 OS पर चलेगा. फोन   25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. 


Galaxy M14 5G Expected Specs


Galaxy M14 5G ए14 5जी का रीब्रांडेड या ट्वीक्ड वर्जन हो सकता है. बता दें, ए14 में 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है. फोन Exynos 1330 द्वारा संचालित होगा, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. फोन में पीछे की तफ 50MP+2MP+2MP का कैमरा मिलता है. वहीं आगे की तरफ 13MP का सेल्फी शूटर है. A14 5G में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.