महफिल लूटने आ रहा Vivo का तगड़ी बैटरी वाला Smartphone, हर चीज में है No 1
लॉन्च से ठीक पहले Vivo Y100 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया गया है. यहां तक कि रेंडर्स का भी पता चल चुका है. फोन में बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है.
Vivo का नया स्मार्टफोन आ रहा है, जिसका नाम Vivo Y100 है. फोन 16 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. लॉन्च से ठीक पहले फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया गया है. यहां तक कि रेंडर्स का भी पता चल चुका है. फोन में बड़ी स्क्रीन और तगड़ी बैटरी मिलने वाली है. आइए जानते हैं Vivo Y100 की कीमत और फीचर्स...
Vivo Y100 Features
लीक हुए रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन में मोटी चिन मिलेगी और सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा. फोन में पीछे की तरफ दो सर्कुलर मॉड्यूल के साथ एक रेक्टेंगुलर कैमरा आईलेंड है. वीवो वाई100 तीन कलर ऑप्शन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में आएगा. उम्मीद है कि रियर पैनल कलर चेंजिंग हो सकता है.
Vivo Y100 Specifications
Vivo Y100 में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.38-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 SoC से लैस है जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 OS आधारित FunTouch OS 13 पर चल सकता है. पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और बाकी दो में 2-2MP का लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी शूटर मिलता है.
Vivo Y100 Price In India
Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है. अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, 181 ग्राम वज़न, और इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है. टिपस्टर के मुताबिक, 8GB + 128GB वैरिएंट भारत में 24,999 रुपये में बेचा जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे