भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Apple के उपकरणों को प्रभावित करने वाली कई कमजोरियों के बारे में एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है. इन कमजोरियों को 'CIAD-2024-0027' नाम दिया गया है और ये iPads, Macs, iPhones और उनसे जुड़े सॉफ्टवेयर के लिए खतरनाक हो सकती हैं. CERT-In ने चेतावनी दी है कि Apple के कुछ iPhones, iPads और Mac devices में खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हमलावर आपकी डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं, आपकी जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं या डिवाइस में घुसपैठ कर सकते हैं. यह बहुत गंभीर मामला है, इसलिए CERT-इन ने सभी यूजर्स को सलाह दी है कि वो जल्द से जल्द अपने डिवाइस को अपडेट कर लें ताकि इन खतरों से बचा जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं कमजोरियां?


CERT-In के अनुसार, Apple के कई ऑपरेटिंग सिस्टमों में खामियां पाई गई हैं, जिनमें iOS, iPadOS, macOS, Safari और tvOS शामिल हैं. इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स यह कर सकते हैं-


अपने आप को एडमिन बना लेना: हैकर्स आपके डिवाइस में एडमिन बन सकते हैं, जिससे उन्हें वो चीज़ें करने की इजाजत मिल जाती है जो आम तौर पर सिर्फ आप ही कर सकते हैं.
आपकी जरूरी जानकारी चुरा लेना: हैकर्स आपके पासवर्ड, कॉन्टैक्ट्स, आपने कौन सी वेबसाइट्स देखी हैं इसकी जानकारी, या यहाँ तक कि आपके बैंक के डिटेल्स भी चुरा सकते हैं.
सुरक्षा को पार कर जाना: आपके डिवाइस की सुरक्षा को पार कर के, हैकर्स आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
दूर से ही आपके डिवाइस को कंट्रोल कर लेना: हैकर्स आपके डिवाइस को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में ले सकते हैं और आपके डिवाइस में खतरनाक प्रोग्राम डाल सकते हैं.


ऐप्पल सॉफ्टवेयर की लिस्ट जो अफेक्ट हुए


CERT-In ने बताया है कि जिन Apple सॉफ्टवेयर वर्जन्स को अभी तक अपडेट नहीं किया गया है, उनमें खतरा है. अगर आप इन वर्जन्स को इस्तेमाल कर रहे हैं तो जल्दी से जल्दी अपडेट कर लें:


iPhone और iPad: iOS 16.7.8 या 17.5 से पहले वाले वर्जन्स.
Mac: macOS Monterey 12.7.5 से पहले वाले वर्जन्स, macOS Ventura 13.5.7 से पहले वाले वर्जन्स, macOS Sonoma 14.5 से पहले वाले वर्जन्स.
Safari: 17.5 से पहले वाले वर्जन्स.
Apple TV: 17.5 से पहले वाले वर्जन्स.


कैसे करें ऐप्पल डिवाइस को प्रोटेक्ट


आपके iPhone या iPad को अपडेट करने के लिए इन आसान steps को फॉलो करें:


- सबसे पहले सेटिंग्स ऐप खोलें.
- फिर सामान्य (General) को चुनें.
- अब Software Update पर टैप करें.
- अगर कोई नया अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें पर टैप करके डाउनलोड कर लें.


Mac अपडेट करने के लिए:


- स्क्रीन के ऊपर बाएं कोने पर स्थित Apple मेन्यू पर क्लिक करें.
- अब सिस्टम प्रेफरेंसेज (System Preferences) को चुनें.
- इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Update) पर जाएं.
- अगर कोई नया अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड करने के लिए अभी अपडेट करें (Update Now) पर क्लिक करें.


Apple TV अपडेट करने के लिए:


- सबसे पहले Settings ऐप खोलें.
- फिर General को चुनें.
- अब सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं.
- अगर कोई नया अपडेट उपलब्ध है, तो उसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड और इंस्टॉल करें को चुनें.