WhatsApp पर आया ChatGPT! इस नंबर को डायल करते ही शुरू हो जाएगी बातचीत; जानिए पूरा प्रोसेस
लोग अब एक खास नंबर (1-800-CHATGPT) या व्हाट्सएप पर इस AI चैटबॉट से बात कर सकते हैं. कंपनी कहती है कि अमेरिका में लोग फोन नंबर से हर महीने 15 मिनट मुफ्त बात कर सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट की मदद से बने ओपनएआई के चैटबॉट, ChatGPT अब और आसान हो गया है. लोग अब एक खास नंबर (1-800-CHATGPT) या व्हाट्सएप पर इस AI चैटबॉट से बात कर सकते हैं. कंपनी कहती है कि अमेरिका में लोग फोन नंबर से हर महीने 15 मिनट मुफ्त बात कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर ChatGPT वहीं उपलब्ध होगा जहां कहीं भी ChatGPT है.
15 मिनट तक कर सकेंगे ChatGPT से बातचीत
शुरुआत में, अमेरिका में रहने वाले लोग हर महीने 15 मिनट तक ChatGPT से बात कर पाएंगे. यह ChatGPT से बात करने का एक नया तरीका आजमाया जा रहा है, इसलिए इसे इस्तेमाल करने के नियम और समय बदल सकते हैं. यह नया तरीका ChatGPT का इस्तेमाल करना बहुत आसान बना देता है, खासकर उन लोगों के लिए जो AI के बारे में ज्यादा नहीं जानते या जो बातचीत करने के लिए फोन का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनएआई के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वेइल ने बताया कि इस नए फीचर को बनाने में बहुत कम समय लगा. फोन नंबर पर बात करने के लिए ओपनएआई के एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, और व्हाट्सएप पर बात करने के लिए GPT-4o मिनी नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
ओपनएआई ने बताया है कि जो लोग ChatGPT से और ज्यादा काम लेना चाहते हैं या अपनी पसंद के हिसाब से इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें अभी भी पुराने तरीके से ही ChatGPT का इस्तेमाल करना होगा.
कॉल और व्हाट्सएप पर चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें
आप 1-800-ChatGPT नंबर पर कॉल करके ChatGPT से बात कर सकते हैं. अमेरिका में यह नंबर 1-800-242-8478 है. कंपनी ने कहा, '1-800-CHAT-GPT पर कॉल करें. यह पुराने फोन और लैंडलाइन फोन पर भी काम करता है.' व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के लिए, आपको सिर्फ 1-800-242-8478 को रिसीवर के रूप में लिखना होगा.
कुछ ही दिन पहले, ओपनएआई ने 12 दिनों तक चलने वाले एक बड़े इवेंट का ऐलान किया था, जिसे 'शिप-मास' नाम दिया गया था. इस इवेंट में कई नई चीजों और फीचर्स का ऐलान किया गया. इनमें से सबसे खास है सोरा, जो ओपनएआई का एक नया AI वीडियो बनाने वाला टूल है.