Cheapest Prepaid Recharge Plans For Users: टेलीकॉम कंपनियों यूजर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान्स लॉन्च करती हैं जिनमें कुछ महंगे, तो वहीं कुछ बेहद ही किफायती होते हैं, हालांकि आज हम सिर्फ किफायती प्रीपेड प्लान्स की बात कर रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाते हैं, इन प्लान्स में हम सिर्फ उन प्लान्स की बात करेंगे जो 100 रुपये से भी कम कीमत में आते हैं लेकिन इनमें बेनिफिट्स की भरमार रहती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियो का प्लान 


जियो सिर्फ 26 रुपये में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी होती है साथ ही 2 जीबी डाटा मिलता है. इतना ही नहीं 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कंपनी 62 रुपये का रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है जिसमें 6 जीबी डाटा मिलता है.


एयरटेल का प्लान 


एयरटेल के सस्ते प्रीपेड प्लान की बात करें तो ये 99 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है, जिसका इस्तेमाल ग्राहक कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए कर सकते हैं. इसमें आपको 200 एमबी का डाटा भी मिलता है. 


VI के सस्ते रिचार्ज प्लान 


VI अपने यूजर्स को 98 रुपये का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान ऑफर करता है जिसमें 15 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी डाटा मिलता है.


BSNL का प्लान 


BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान में 49 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज टॉप पर है जिसमें 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग ऑफर की जाती है जिसकी बदौलत आप तकरीबन 2 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं और अपने रिश्तेदारों और करीबियों से जुड़े रह सकते हैं. आप इस प्लान को सेकेंडरी सिम कार्ड में इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका खर्च भी कम होता है और आप दोनों सिम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.