एप्पल ने भारत फोर्ज के साथ पार्टनरशिप पर चर्चा शुरू की है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम भारत में एप्पल की सप्लाई चेन को मजबूत करने और लोकल लेवल पर प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में एक और प्रयास है. अगर यह साझेदारी होती है, तो भारत फोर्ज एप्पल के लिए कंपोनेंट्स, जैसे मैकेनिक्स, का निर्माण करेगा. बता दें, एप्पल चीन से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को कम करके भारत में शिफ्ट कर रहा है. मतलब इस नई डील से चीन को बड़ा झटका मिलने वाला है. भारत फोर्ज की स्थापनी बाबा कल्याणी ने की थी. जो अब ऐप्पल के साथ डील करने की तैयारी में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन है भारत फोर्ज?


भारत फोर्ज, पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित एक अग्रणी भारतीय निर्माण कंपनी है. कंपनी ऑटोमोटिव, ऊर्जा, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग, रेलवे, समुद्री, एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों में काम करती है. इसकी स्थापना बाबा कल्याणी द्वारा की गई थी और इसके करीब 5,000 कर्मचारी हैं।


एप्पल की भारत में बढ़ती उपस्थिति


एप्पल पिछले कुछ वर्षों से भारत में अपनी सप्लाई चेन का विस्तार कर रहा है. कंपनी ने चीन से मैन्युफैक्चरिंग को हटाकर भारत में शिफ्ट करने की योजना बनाई है. एप्पल के पास भारत में तीन iPhone असेंबली प्लांट्स हैं. एक Foxconn (तमिलनाडु) और बाकी दो टाटा ग्रुप (तमिलनाडु और कर्नाटक).


अन्य भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप


भारत फोर्ज से पहले, एप्पल ने टाटा ग्रुप, मदरसन ग्रुप और एक्वस के साथ साझेदारी की है. टाटा यूनिट तमिलनाडु के होसुर में iPhone एन्क्लोजर बना रही है. 


एप्पल के अन्य भारतीय वेंडर्स:


• Sunwoda (बैटरी पैक)
• Foxlink (केबल)
• Salcomp (पावर पैक और मैग्नेटिक्स)


एप्पल ने भारत में अपनी स्थानीय मूल्य वृद्धि को 5-8% (2020) से बढ़ाकर 20% (2024) तक किया है. 2024 में, एप्पल ने भारत में $17.5 बिलियन के iPhone बनाए और $12.8 बिलियन के रिकॉर्ड निर्यात किए. मैन्युफैक्चरिंग लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना ने इसमें अहम भूमिका निभाई.


एप्पल की क्या है आगे की प्लानिंग?


एप्पल भारतीय सप्लायर्स को अपनी सप्लाई चेन में शामिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. Amperex Technology Ltd (ATL) हरियाणा के मानेसर में बैटरी सेल्स के लिए 180-एकड़ का प्लांट शुरू करेगा.