नई दिल्ली. Disney+ Hotstar ने Android पर अपने कुछ यूजर्स के लिए एक नए मंथली मोबाइल प्लान का टेस्ट शुरू कर दिया है. मोबाइल प्लान चुनिंदा पेमेंट मेथड पर एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत प्रति माह 49 रुपये के लिए उपलब्ध है. यह प्लान एड-सपोर्टेड है और सब्सक्राइबर्स को स्मार्टफोन या टैबलेट पर पूरी Disney+ Hotstar लाइब्रेरी तक पहुंच प्रदान करेगा, जिसमें एक बार में केवल एक डिवाइस लॉग इन होगा. आपको 720p HD वीडियो रेजोल्यूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वालिटी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


99 रुपये वाले प्लान पर 50% ऑफ


इस प्लान डिटेल का स्क्रीनशॉट रेडिट पर पोस्ट किया गया था. मूल रूप से इसकी कीमत 99 रुपये प्रति माह है, लेकिन एक इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, ग्राहक कार्ड, पेटीएम, फोनपे या यूपीआई के माध्यम से भुगतान करके इसे केवल 49 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं.


बाकी प्लान हैं साल भर के


Hotstar कस्टमर सपोर्ट के अनुसार, वे इस समय चुनिंदा Android यूजर्स के लिए इसका टेस्ट कर रहे हैं. डिज़्नी+ हॉटस्टार के लिए यह पहला मंथली प्लान है, अन्य सब्सक्रिप्शन की पेशकश साल भर के लिए हैं और इसमें 499 रुपये में मोबाइल, 899 रुपये में सुपर और 1,499 रुपये का प्रीमियम शामिल है.


अमेजन प्राइम हुआ महंगा तो नेटफ्लिक्स हुआ सस्ता



Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन महंगा हो गया है. कीमत को 500 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. अमेजन प्राइम वीडियो के शुरुआती प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है. पहले यही प्लान 129 रुपये में था. साल भर वाला प्लान 999 रुपये की जगह 1499 रुपये का हो गया है. वहीं नेटफ्लिक्स ने इसी बीच अपने सब्सक्रिप्शन चार्ज को कम करते हुए एक नया प्लान भी पेश किया है. नेटफ्लिक्स का मंथली प्लान अब 149 रुपये से शुरू होता है, जो पहले 199 रुपये का हुआ करता था.