Motorola एक समय पर मार्केट पर राज किया करता था. नोकिया के बाद इसी का नंबर आता था. लेकिन सैमसंग और ऐप्पल जैसी कंपनियों ने मोटोरोला का क्रेज खत्म कर दिया. मोटोरोला अभी भी भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन पेश करता है. Motorola ने हाल ही में MOTOROLA g73 5G लॉन्च किया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.5-इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, MediaTek Dimensity 930 चिपसेट द्वारा संचालित होता है और पीछे की तरफ 50MP का कैमरा मिलता है. फ्लिपकार्ट पर फोन 18,999 रुपये में मिल रहा है. कीमत के लिहाज से पेपर पर फीचर्स जबरदस्त लग रहे हैं. लेकिन जिसने भी यह फोन खरीदा है, वो पछता रहा है. उन्होंने खुद फ्लिपकार्ट पर फोन के रिव्यूज दिए हैं. आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यूजर बोला- न करो पैसा बर्बाद


एक खरीदार ने एक स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, 'अच्छा प्रोडक्ट नहीं है. कैमरा एवरेज है. इस कीमत पर Poco X4 Pro लेना बेस्ट है. फोन आधा पका नजर आ रहा है. जो कीमत को जस्टिफाई नहीं करता है.'


उसके बाद कई यूजर्स ने एक स्टार रेटिंग देकर ऐसी प्रतिक्रिया दी...



एक ने लिखा, 'कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा है. अच्छी रोशनी में भी तस्वीरें लेने में असमर्थ... सेल्फी बहुत खराब है.'


दूसरे ने लिखा, 'बैड बैटरी बैकअप.' तीसरे ने लिखा, 'फोन बहुत जल्दी गर्म हो रहा है. रिटर्न की सुविधा नहीं है, सिर्फ रिप्लेसमेंट उपलब्ध है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'फोन को मैंने 16 मार्च को खरीदे, 17 मार्च को डिलीवर हुआ. एक हफ्ते में ही चार्जर ने काम करना बंद कर दिया है. इस फोन को बिल्कुल न खरीदें.'


Moto G73 5G Specifications


Moto G73 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, HD+ रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है. फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 SoC पर चलेगा. फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट मिलता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 


Moto G73 5G Camera


Moto G73 5G में पंच होल कटआउट मिलता है. पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. 


Moto G73 5G Battery


Moto G73 5G में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. अतिरिक्त सुविधाओं में पावर बटन, फेस अनलॉक और जल प्रतिरोधी डिजाइन में इंटिग्रेटेड एक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.