Angry Moto User Said- Don't Buy Motorola: भारत में अधिकतर लोग तभी नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, जब उनका पुराना फोन खराब हो जाता है या फिर डिवाइस की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. जैसे-तैसे पैसा जुटाकर वो नया फोन इंटरनेट पर सर्च करता है. फोन पेपर्स पर तो अच्छे लगते हैं, लेकिन उसकी हकीकत कुछ और ही होती है. महनत की कमाई खर्च करने के बाद ऐसा फोन हाथ लग जाए तो गुस्सा आना तो लाजमी है. Motorola के स्मार्टफोन्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. कई लोग मोटोरोला का फोन खरीदकर पछता रहे हैं. एक यूजर ने तो लोगों को हिदायत दे डाली है कि मोटोरोला का स्मार्टफोन (Don't Buy Motorola) कभी न खरीदें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Moto G73 में आ रहीं अजीबोगरीब परेशानियां


अनिल सिंह नाम के शख्स ने Motorola का Moto G73 स्मार्टफोन खरीदा. खरीदने के अगले दिन फोन में अजीबोगरीब परेशानियां आने लगीं. उन्होंने ट्विटर पर मोटोरोला को टैग करते हुए लिखा, 'मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे डिवाइस Moto G73 की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है और हिटिंग प्रॉब्लम भी आ रही है. कैमरा क्वालिटी भी अच्छी नहीं है. मसलन फोटो क्लिक करते समय यह होठों को गुलाबी बना देता है. पता नहीं क्यों' मोटोरोला इंडिया के ऑफिशियल पेज ने कमेंट तो किया, लेकिन कोई सॉल्यूशन नहीं निकाल पाया.



Motorola फोन में कैमरा और बैटरी में आ रही परेशानी


vishnu.p.s नाम के ट्विटर यूजर ने 28 मार्च को ट्वीट किया, 'मैं मोटोरोला फोन कभी नहीं खरीदूंगा. यह मेरा आखिरी Motorola फोन (Moto 20 Fusion) है. यह हर डिपार्टमेंट में फेल साबित हुआ है, खासकर कैमरा और बैटरी. 



यूजर को मिला बुरा एक्सपीरियंस


सचिन नाम के यूजर ट्विटर पर मोटोरोला को टैग करते हुए लिखा, 'Motorola Smartphone Moto G52 को लेकर मेरा बहुत बुरा एक्सपीरियंस रहा. इस फोन की स्क्रीन अच्छी नहीं है और मुझे स्क्रीन शोर की समस्या का सामना करना पड़ रहा है..मैं इस बारे में पहले ही ट्वीट कर चुका हूं.' कंपनी ने इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया. 



यूजर बोला- ब्रांड ईमानदारी खो चुका है


हिमांशु पांडा नाम के यूजर मोटोरोला को टैग करते हुए लिखा, 'मैं आज एक वास्तविक जीवन की समस्या पर चर्चा करना चाहता हूं जिसका मैंने सामना किया. लोग मोटोरोला फोन के प्रति जागरूक हों. आजकल ब्रांड अपनी ईमानदारी खो चुका है. मैंने एक नया फोन खरीदा और शिकायत की कि यह गर्म हो रहा है. एक बार जब उन्हें आपकी गाढ़ी कमाई मिल जाती है, तो वे अपनी इच्छानुसार आपके साथ कुछ भी कर सकते हैं. सतर्क रहो सावधान रहो.'