Twitter से होगी छप्परफाड़ कमाई! Elon Musk ने किया कुछ ऐसा; जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप
अब ब्लू टिक के लिए एलन मस्क पैसा वसूल रहे हैं. उसके बाद उन्होंने ट्वीट के कैरेक्टर्स को भी बढ़ा दिया है. जैसे लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं. ठीक वैसे ही ट्विटर पर भी कमाई हो सकेगी. आइए जानते हैं कैसे...
Elon Musk ने ट्विटर पर कई बड़े बदलाव किए हैं. पहले उन्होंने अपने कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया. उसके बाद उन्होंने पेड ब्लू टिक वेरिफिकेशन लागू कर दिया. यानी अब ब्लू टिक के लिए एलन मस्क पैसा वसूल रहे हैं. उसके बाद उन्होंने ट्वीट के कैरेक्टर्स को भी बढ़ा दिया है. जैसे लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए पैसा कमा सकते हैं. ठीक वैसे ही ट्विटर पर भी कमाई हो सकेगी. आइए जानते हैं कैसे...
कर सकेंगे लंबे ट्वीट्स
ट्विटर ब्लू की मदद से एक यूजर ने लंबा ट्वीट किया था. इस फीचर के जरिए 4 हजार कैरेक्टर्स की मदद से ट्वीट को क्रिएट किया जा सकता है. मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि ये लॉन्ग ट्वीट का अच्छा इस्तेमाल है. इसके अलावा मस्क ने कहा था कि अगले अपडेट में बेसिक फॉर्मेटिंग के साथ लंबे ट्वीट करने की इजाजत मिलेगी. ऐसे में लोग लॉन्च ट्वीट में किसी भी तरह का कंटेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे.
मिलेगा पेमेंट ऑप्शन
इसमें सब्सक्रिप्शन प्लान को भी एड किया जा रहा है, जिससे कुछ कंटेंट के लिए लोगों से चार्ज भी कर सकें और यूजर्स एक क्लिक में पेमेंट भी कर सकें. लोगों को ट्विटर का यह प्लान काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि इससे यूजर्स के कमाई के रास्ते खुल जाएंगे.
एक यूजर ने लिखा, 'आइडिया अच्छा है. ऐसे में अब ऑथर ट्विटर पर पूरी किताब को पब्लिश कर सकेंगे. एक चैप्टर को एक ट्वीट में रखा जाएगा और पहलान ट्वीट ही फ्री रहेगा.'
ट्विटर पर क्रिएटर्स के लिए यह अच्छा कमाई का जरिया हो सकता है. इसको जल्द ही यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे