छत पर लगा दें 399 रुपये का ये डिवाइस, बिजली हो जाएगी Free! जितना मर्जी लाइट जलाएं नहीं आएगा बिल
Electric Bill: कुछ लोग अपने घर की बिजली का बिल कम रखने के लिए छत पर किसी तरह की लाइटिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं, नतीजतन जरूरत पड़ने पर उन्हें अलग से लाइटिंग का इंतजार करना पड़ता है. ऐसा ना हो इस बात बात का ध्यान रखते हुए हम ऐसी लाइटिंग लेकर आए हैं जो बिजली बिल नहीं आने देगी.
Free Electricity: मार्केट में खास तरह की लाइटिंग आ चुकी है जो आपके घर की बिजली का बिल आने ही नहीं देती है. ये लाइटिंग बेहद ही खास है और ये ऑटोमैटिक भी है जिसका मतलब ये हुआ कि इसे ऑन या ऑफ करने के लिए आपको बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि ये लाइटिंग इतनी स्मार्ट है कि कमरे में किसी शख्स के एंटर होते ही खुद ही स्टार्ट हो जाती है. ये लाइटिंग इतनी किफायती है कि इसे खरीदना हर किसी के लिए आसान है. अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
कौन सी है ये खास लाइटिंग
जिस लाइटिंग के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Homehop 122 COB Led Solar Motion Sensor Wall Light for Outdoor Home Garden Waterproof Wireless Security Lamp है. ये मोशन सेंसर के साथ आती है और जैसे ही कोई व्यक्ति इसके आस-पास से गुजरता है तो ये उसे डिटेक्ट कर लेती है और ऑन हो जाती है. इस लाइटिंग के बारे में शायद आपने भी सुना होगा.
आपको बता दें कि इस लाइटिंग के अंदर आपको मोशन सेंसर के साथ ही एक दमदार बैटरी, एलईडी लाइट पैनल और एक सोलर पैनल मिल जाता है जिसकी बदौलत यह आसानी से चार्ज हो जाती है. यह लाइटिंग अगर आप अपने घर की छत पर लगा देते हैं जहां पर आसानी से धूप मिल जाती है तो मान कर चलिए कि उस फ्लोर के लिए आपको बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा क्योंकि यह लाइटिंग इतनी जोरदार रहती है कि आपको अलग से कोई लाइटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही बिजली का बिल भरने की जरूरत रहेगी. अगर बात करें इस लाइटिंग की कीमत की तो ग्राहक से ₹399 में खरीद सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|