Tint Glass For Home: गर्मियों के मौसम में हर घर में तकरीबन एक से दो कूलर और एयर कंडीशनर चलाया जाते हैं जिनकी बदौलत घर को ठंडा रखा जाता है. इतनी संख्या में कूलर और एयरकंडीशनर्स चलने की वजह से बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है. पैसे में हर महीने लोगों को ₹2000 से लेकर ₹10000 तक का बिजली का बिल भरना पड़ता है और कई बार तो यह और भी ज्यादा हो जाता है. ऐसे में आपका मंथली बजट बिगड़ सकता है. अगर आप इस बिजली के बिल को कम रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कैसा ग्लास लेकर आए हैं जो बिना खर्च के आपके घर को कूल रखेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये ग्लास 


आपने स्विचेबल टिंटेड ग्लास के बारे में शायद ही कभी सुना होगा लेकिन अब इन्हें मार्केट से आसानी से खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत आम टिंटेड ग्लास से थोड़ी ज्यादा रहती है लेकिन अगर आप इन्हें एक बार अपने घर की खिड़कियों में या फिर दरवाजों में लगवा लेते हैं तब आप खुद ही यह निर्धारित कर सकते हैं कि कब घर में ज्यादा सूरज की रोशनी चाहिए और कब घर में कम सूरज की रोशनी चाहिए. जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक स्विचेबल टिंटेड ग्लास है ऐसे में आप एक बटन दबाकर इन्हें बंद या चालू कर सकते हैं. जैसे ही आप इसे चालू करते हैं वैसे ही यह पारदर्शी हो जाता है लेकिन जब आप इसे बंद करते हैं तब यह किसी टिंटेड ग्लास की तरह बर्ताव करने लगता है.


किस काम में हो रहा है सबसे ज्यादा इस्तेमाल


इसका इस्तेमाल ऐसी जगह पर किया जाता है जहां पर दफ्तर हो या फिर दुकानों में भी कई बार लोग इनका इस्तेमाल करते हैं जिनसे ना सिर्फ प्राइवेसी बनी रहती है बल्कि यह देखने में भी काफी अच्छे नजर आते हैं. लोग अपने घरों में तापमान नियंत्रण के लिए भी इनका इस्तेमाल करते हैं और खासतौर से उन जगहों पर जहां पर जरूरत से ज्यादा गर्मी या जरूरत से ज्यादा सर्दी पड़ती है. अमेज़न से भी इन्हें खरीदा जा सकता है और इनकी कीमत ₹4000 से लेकर ₹10000 के बीच होती है.