Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker: भारत में स्पीकर्स का क्रेज फिर बढ़ गया है. मार्केट में कई छोटे स्पीकर्स उपलब्ध हैं, जो काफी कम कीमत में आते हैं. लेकिन जब पार्टी की बात हो या फिर टीवी से स्पीकर्स कनेक्ट करने की बात हो तो बड़े स्पीकर्स ही सही मजा देते हैं. कई कंपनियों के स्पीकर्स मार्केट में मौजूद हैं. टॉवर स्पीकर्स दमदार साउंड और शानदार बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं. पॉपुलर स्मार्ट होम एप्लायंस मेकर Elista ने हाल ही में भारत में ELS TT-1400AUFB Twin Tower Speakers लॉन्च किए, जो 140W साउंड आउटपुट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker के बारे में सबकुछ...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker: क्या मिलता है बॉक्स में


Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker का बॉक्स काफी बड़ा आता है. यानी बॉक्स में स्पीकर्स काफी सुरक्षित तरीके से आपको मिलेंगे. अंदर टूटने का डर नहीं रहेगा. बॉक्स में दो स्पीकर्स के अलावा एक माइक, एक रिमोट, बैटरी, यूजर मैनुअल और वारेंटी कार्ड मिलता है. 


Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker: कैसा है डिजाइन


नए एलिस्टा स्पीकर्स में ग्लॉसी फ्रंट प्लास्टिक फिनिश के साथ हार्डवुड है. यह काफी भारी हैं यानी एक जगह फिट करके आप इसको यूज कर सकते हैं. यह मजबूती से खड़े रहेंगे और डिजाइन भी आपको काफी पसंद आएगा. रिमोट से सारे काम हो जाएंगे. यानी आपको बार-बार स्पीकर्स के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 



Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker: कैसी है परफॉर्मेंस


Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker का साउंड काफी शानदार है. फेस्टिव सीजन में इसका बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल हो सकता है. जैसा कि ऊपर बताया गया है कि इसमें 140W साउंड आउटपुट है यानी साउंड धमाकेदार मिलता है. साउंड सुनने में आपको थिएटर एक्सपीरियंस मिलने वाला है. AUX, ब्लूटूथ 5.0 और TF/USB के माध्यम से किसी इनपुट डिवाइस को स्पीकर से कनेक्ट कर सकते हैं. स्पीकर में सबसे खास एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ-साथ कराओके फंक्शन के लिए वायरलेस माइक्रोफोन भी है. स्पीकर्स में LED स्क्रीन भी मिलती है जो 


Elista TT 14000AUFB Twin Tower speaker कम कीमत में धमाकेदार स्पीकर्स


Elista ELS TT-1400AUFB Twin Tower Speaker की कीमत फिलहाल 10,500 रुपये है और स्पीकर्स के साथ एक साल की वारंटी मिलती है. कीमत के हिसाब से स्पीकर्स शानदार हैं. अगर आप पार्टी या फिर घर के लिए बड़े स्पीकर्स की तलाश में हैं तो यह सही ऑप्शन हो सकता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर