क्या है Elon Musk के अरबपति बनने का फॉर्मूला? बचपन की एक आदत से आज खेल रहे अरबों में
Elon Musk, Bill Gates और Jeff Bezos जैसे लोग कैसे सफल रहे. उन्होंने ऐसा क्या किया कि उनको आज पूरी दुनिया जानती है. हर कोई उनकी तरह बनने का सपना देखता है. आइए बताते हैं इन तीनों में ऐसी क्या कॉमन हैबिट थी...
हर कोई जानना चाहता है कि दुनिया के सबसे अरबपति लोग कैसे सफल रहे. उन्होंने ऐसा क्या किया कि उनको आज पूरी दुनिया जानती है. हर कोई उनकी तरह बनने का सपना देखता है. बता दें, पढ़ना एक ऐसी आदत है जो हमें ज्ञानवान बनाती है और हमारी सोचने की क्षमता को बढ़ाती है. दुनिया के कुछ सबसे सफल लोग, जैसे एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स, किताबें पढ़ने के बहुत शौकीन हैं. इन लोगों ने किताबों से बहुत कुछ सीखा है और यही कारण है कि वे आज इतने सफल हैं. आइए जानते हैं रीडिंग करने से कैसे एलन मस्क, जेफ बेजोफ और बिल गेट्स सफल हो पाए...
Jeff Bezos
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है. उन्होंने किताबों के प्यार में ही अमेजन कंपनी शुरू की थी. 1995 में, अमेजन एक ऑनलाइन किताबों की दुकान थी, लेकिन आज यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. उनकी पत्नी मैकेंजी स्कॉट एक लेखिका हैं, इसलिए उनका घर किताबों से भरा रहता था. बेजोस को खासकर साइंस फिक्शन किताबें पढ़ना पसंद है. उन्होंने कहा है कि किताबें पढ़ने से उनकी सोचने की क्षमता बढ़ी है और उन्हें नए-नए विचार आए हैं.
Elon Musk
लन मस्क को बचपन से ही किताबें पढ़ने का शौक था. जब वे दक्षिण अफ्रीका में रहते थे, तो वे रोज़ाना 10 घंटे तक किताबें पढ़ते थे. साइंस फिक्शन और इनसाइक्लोपीडिया पढ़ने की वजह से उनकी सोच बहुत अलग तरह की बन गई, जिसकी वजह से उन्होंने टेस्ला, स्पेसएक्स और न्यूरालिंक जैसी कंपनियां बनाईं. उन्होंने "The Hitchhiker's Guide to the Galaxy" जैसी किताबें पढ़ीं, जिससे उनकी सोच बहुत अलग तरह की बन गई. जब लोग उनसे पूछते थे कि उन्होंने रॉकेट बनाना कैसे सीखा, तो उनका जवाब होता था, 'मैंने किताबें पढ़ीं.'
Bill Gates
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स हमेशा से पढ़ने के महत्व पर जोर देते रहे हैं. गेट्स हर दिन कई घंटे किताबें पढ़ते हैं, खासकर नॉन-फिक्शन किताबें, जिससे उन्हें दुनिया के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. बिल गेट्स अक्सर लोगों को बताते हैं कि उन्हें कौन-सी किताबें पढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिलता तो वे खुद को यही सलाह देंगे कि ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ो. गेट्स का मानना है कि ज्ञान ही सफलता की कुंजी है.