एलन मस्क फिर से कुछ नया करने जा रहे हैं. इस बार उन्होंने नौकरी देने के तरीके बदलने की सोची है और एक ऐसा ऐप बनाने की योजना बना रहे हैं जो बहुत सारी चीजें कर सके. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और दुनिया भर के अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को अपनी टीम में शामिल होने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस स्कूल से पढ़ाई की है या आपने किस बड़ी कंपनी में काम किया है. उन्होंने कहा कि बस हमें आपका कोड दिखाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बोले- डिग्री की जरूरत नहीं...


एलन मस्क ने पहले भी कहा है कि पढ़ाई की डिग्री से ज्यादा जरूरी है कि व्यक्ति में काम करने की क्षमता हो. उन्होंने कई बार कहा है कि टेस्ला में काम करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है. उनका मानना है कि किसी व्यक्ति की योग्यता उसके डिग्री से नहीं, बल्कि उसके काम करने के तरीके से पता चलती है. वे कहते हैं कि स्कूलों में बच्चों को याद करने की बजाय समस्याओं को हल करने का तरीका सिखाया जाना चाहिए. टेस्ला, स्पेसएक्स और अब एक्स में भी उन्होंने यही तरीका अपनाया है.


लोग कर रहे तारीफ


कुछ लोगों का मानना है कि एलन मस्क का यह तरीका सही है, क्योंकि इससे उन लोगों को भी मौका मिलेगा जिन्होंने बहुत अच्छी शिक्षा नहीं पाई है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इस तरह से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी देना मुश्किल होगा. एलन मस्क का मानना है कि नई चीजें करना और अच्छे परिणाम लाना ही सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है, न कि डिग्री या किसी और चीज़ के आधार पर लोगों का मूल्यांकन करना.


बनाना चाहते हैं ऑल इन वन ऐप


एलन मस्क एक ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं जो बहुत सारी चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सके. इस ऐप में पेमेंट करना, मैसेज भेजना, सामान खरीदना और मल्टीमीडिया का इस्तेमाल करना जैसी कई सुविधाएं होंगी. यह ऐप चीन के वीचैट ऐप की तरह होगा, जहां आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं, सामान खरीद सकते हैं और पेमेंट भी कर सकते हैं. एलन मस्क का मानना है कि इस ऐप के जरिए वे सोशल मीडिया से आगे बढ़ेंगे और एक ऐसा मंच बनाएंगे जहां लोग विचारों, सामानों और सेवाओं के लिए एक ही जगह पर आ सकेंगे.


एक्स (X) इस ऐप को बनाने की तैयारी कर रहा है. इस ऐप में कई सुविधाएं होंगी, जैसे कि एक्स मनी, जिससे आप पेमेंट कर सकते हैं, और एक्स टीवी, जिसमें आप वीडियो देख सकते हैं. ग्रोक नाम का एक एआई चैटबॉट भी लॉन्च किया गया है, जिसे और भी बेहतर बनाया जाएगा. एक्स के सीईओ लिंडा याकारिनो ने हाल ही में बताया कि इन बदलावों के जरिए यूजर्स एक-दूसरे से ऐसे जुड़ सकेंगे, जैसा पहले कभी नहीं हुआ.