Elon Musk Launched Twitter Account Verification Program: ट्विटर की लंबे समय से प्रतीक्षित अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम सोमवार देर शाम आखिरकार लॉन्च कर दिया गया. अभी तक वेरिफाई होने वाले सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जाता था लेकिन अब उनमें से काफी अकाउंट्स के गोल्डन टिक दिया गया है. पिछले महीने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने देरी के लिए खेद व्यक्त करते हुए घोषणा की थी कि वे अगले शुक्रवार तक नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च कर देंगे. हालांकि वे इस समय सीमा में भी चूक गए और इस प्रोग्राम को सोमवार देर शाम लॉन्च किया जा सका. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब 3 रंगों में वेरिफाई होंगे ट्विटर अकाउंट्स


एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा, 'कंपनियों के लिए 'गोल्डन टिक' दिया जाएगा, जबकि सरकारी संस्थानों को 'ग्रे टिक' मिलेगा. वहीं व्यक्तिगत श्रेणी के लिए पहले की तरह 'ब्लू टिक' दिया जाता रहेगा. नई ऑटोमेटिक व्यवस्था बनने तक इन सभी अकाउंट्स को फिलहाल मैन्युअली प्रमाणित (Twitter Account Verification Program) किया जाएगा.' 


पेड वेरिफिकेशन पर फिलहाल फैसला नहीं


द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 'ट्विटर ब्लू' सब्सक्रिप्शन कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद शुरू किया गया है. इससे पहले एलन मस्क ने 7.99 USD यानी 1600 रुपये हर महीने देकर अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करवाने की स्कीम शुरू की थी. 



कई लोगों ने किया था स्कीम का दुरुपयोग


इसका फायदा उठाकर कई लोगों ने बड़ी कंपनियों और नामचीन लोगों के नाम से फर्जी अकाउंट बनवाकर उन्हें वेरिफाई (Twitter Account Verification) करवा लिया. उन फर्जी ट्विटर से किए गए ट्वीट के बाद कई कंपनियों के शेयर धड़ाम बोल गए, जिसके बाद बहुत सारी एडवरटाइजर कंपनियों ने ट्विटर को विज्ञापन देने बंद कर दिए थे. 


'दर्दनाक' लेकिन 'जरूरी' फैसला- एलन मस्क


इस झटके के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने पैसे देकर अकाउंट वेरिफाई (Twitter Account Verification) करवाने वाली योजना बंद कर दी थी. अब मस्क ने कहा है कि किसी दूसरी कंपनी या व्यक्ति के नाम से बने ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा, जब तक कि अकाउंट होल्डर स्पष्ट रूप से घोषणा नहीं करता है कि वह पैरोडी अकाउंट है. तीन रंगों वाले नए अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को एलन मस्क ने 'दर्दनाक' लेकिन कंपनी के हित के लिए 'जरूरी' करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सिस्टम कैसे काम करेगा, इसके बारे में लंबी रिपोर्ट अगले सप्ताह जारी की जाएगी. 


(एजेंसी इनपुट एएनआई)


(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)