टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Telecom Minister Jyotiraditya Scindia) ने बताया है कि भारत सरकार एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को भारत में काम करने की अनुमति देने के लिए तैयार है. लेकिन इसके लिए स्टारलिंक को भारत के सभी नियमों और कानूनों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी विदेशी कंपनी को काम करने के लिए कुछ खास नियम होते हैं और स्टारलिंक को भी इन नियमों को पूरा करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात


केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम किसी भी कंपनी को, चाहे वो स्टारलिंक हो या कोई और, भारत में काम करने की इजाजत दे सकते हैं. लेकिन उन्हें भारत के सभी नियमों का पालन करना होगा. खासकर, उन्हें साइबर सुरक्षा के बारे में ध्यान देना होगा. अगर वो सारे नियम मान लेते हैं, तो हमें खुशी होगी.'


जियो, एयरटेल से होगी टक्कर


भारत में, टेलीकॉम मार्केट में काफी गर्मी है. एक तरफ रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी भारतीय कंपनियां हैं, तो दूसरी तरफ स्टारलिंक और अमेज़न जैसी विदेशी कंपनियां भी हैं. ये सभी कंपनियां सैटेलाइट इंटरनेट सेवा देने की दौड़ में हैं.