मामूली नहीं ये AI ऐप्स हैं सबसे जोरदार! घंटों में होने वाले काम कर देते हैं मिनटों में खत्म
AI Apps: इन ऐप्स को आपके स्मार्टफोन में मौजूद होना ही चाहिए और इसके पीछे वजह ये है कि इनसे आपके काम आसान हो जाते हैं और आपका काफी सारा समय बर्बाद होने से भी बच जाता है.
Useful AI Apps: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स तकरीबन हर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी बन गए हैं, शायद ही कोई स्मार्टफोन यूजर होगा जिसका काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल के बगैर चल रहा हो, इसलिए है क्योंकि यह आपके काम को आसान बना देते हैं साथ ही साथ इनका परफेक्शन भी जबरदस्त रहता है जिसकी बदौलत आपका काम तेजी से और सटीक तरीके से होता है. यही वजह है कि आजकल हर शख्स कोई ना कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल इस्तेमाल कर रहा है और उनसे अपने काम आसान कर रहा है. की मार्केट में बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ऑप्शन मौजूद है लेकिन अगर कुछ ऑप्शन चुनने हो तो आज हम आपके लिए इनमें से ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूर लेकर आए हैं जिन्हें आप के फोन में मौजूद होना ही चाहिए. ऐसे ही कुछ एप्स आज हम आपके लिए तैयार करके लेकर आए हैं.
Socratic
मैथमैटिक्स और अन्य होमवर्क को पूरा करने में ये ऐप छात्रों की मदद करता है. ये एक एआई-संचालित ऐप है, और Google ने हाल ही में खुलासा किया है कि उसने इस ऐप को हासिल कर लिया है. छात्र अपने फोन कैमरे का उपयोग करके तस्वीरें ले सकते हैं, बाद में इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सवालों का सटीक जवाब जान सकते हैं और ऐसा करने में ऐप अहम भूमिका निभाता है. यह विज्ञान, गणित, साहित्य, सामाजिक अध्ययन आदि सीखने में छात्रों की मदद कर सकता है.
Fyle
फाइल एक एआई-संचालित एक्सपेंस मैनेजमेंट ऐप है, और यह डेस्कटॉप, एंड्रॉइड और आईओएस पर उपलब्ध है. ये बेहद ही स्मार्ट एक्सेस मैनेजमेंट ऐप है जो मार्केट में काफी दमदार माना जाता है और ये अच्छा-खासा लोकप्रिय भी है. इस ऐप को बहुत सारे यूजर्स इस्तेमाल करते हैं.
DataBot
DataBot एक AI-पावर्ड वर्चुअल असिस्टेंट है, और यह विंडोज 10, Android और iOS पर उपलब्ध है. यह Xbox One, iPad, iPod, Android टैबलेट और Windows फ़ोन पर भी उपलब्ध है. यह ऐप आपकी आवाज में आपके सवालों का जवाब देता है, और यह उन विषयों को संबोधित करता है जो आपके लिए मायने रखते हैं. DataBot में ऐसे फीचर्स इंटीग्रेटेड हैं जो आपको आपकी रुचि के विषय के आधार पर इमेज, इन्फॉर्मेशन और मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन प्रदान करते हैं. ये आपको जानकारी प्रदान करने के लिए Google सर्च, विकिपीडिया, RSS चैनल आदि का उपयोग करता है.