Excitel Broadband Plan: ब्रॉडबैंड की मांग भारत में काफी बढ़ गई है. कोविड के बाद से घरों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स की तादाद बढ़ी है. एक समय था जब कम स्पीड वाले प्लान भी काफी महंगे थे. लेकिन अब कॉम्पिटीशन बढ़ गया है और अब कम कीमत में हाई स्पीड वाले प्लान मिल जाते हैं. जियो को कम कीमत में ज्यादा स्पीड इंटरनेट प्लान्स के लिए जाना जाता है, लेकिन एक प्लान ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Excitel एक प्लान लेकर आया है, जहां महीने के 167 रुपये देने होंगे और 300mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं. बता दें यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो सिर्फ मुंबई यूजर्स के लिए है.


यूजर्स इस प्लान को Excitel की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं और यहां पहुंचकर फॉर्म फिल करना होगा. इसके अलावा यूजर Excitel के रीजनल पार्टनर से संपर्क कर सकते हैं. यह ऑफर हर बार नहीं मिलेगा, क्योंकि यह एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है. इस ऑफर में सिर्फ एक ही कनेक्शन मिलेगा. इस प्लान में ज्यादा स्पीड भी मिलेगी.


Excitel 300Mbps Broadbad Plan For Mumbai Users


अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो आपको तीन महीने का प्लान लेना होगा, जिसके लिए आपको 667 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, 6 महीने के लिए 635, 9 महीने के लिए 565 और 12 महीने के लिए 530 रुपये खर्चने होंगे. अगर कोई नया यूजर है, तो उसके लिए एक महीने का प्लान 167 रुपये का है और उसको 3 महीने के लिए 500 रुपये देने होंगे. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं