Excitel ने दिल्ली में अपने नए ग्राहकों के लिए अपनी तरह के पहले ऑफर की घोषणा की है. इस प्लान को जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. इस प्लान के साथ यूजर को 32-इंच का Smart TV मिलेगा. इस प्लान का नाम 'Smart TV with Smart Wi-Fi' Plan है. यह 300 Mbps की वाई-फाई स्पीड, 6 ओटीटी ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल और एक 32'' फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी के साथ आता है. यह प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति माह है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Excitel 'Smart TV with Smart Wi-Fi' Plan


Excitel का 'Smart TV with Smart Wi-Fi' Plan दिल्ली में नए होम इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन के रूप में आता है. इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट और कई OTT बेनिफिट्स मिलते हैं. 300Mbps स्पीड के साथ 32-इंच का स्मार्ट टीवी भी मिलता है.


यह एक फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टीवी होगा, जिसमें 10Wx2 स्पीकर, एचडीएमआई, यूएसबी, एवी पोर्ट, 512 एमबी रैम + 4 जीबी रोम, एंड्रॉइड 9.0, और 1 साल की ऑन-साइट वारंटी के साथ आता है.


Excitel Smart TV with Smart Wi-Fi Plan Benefits


Excitel के इस प्लान में 6 ओटीटी चैनल- ऑल्ट बालाजी, हंगामा प्ले, हंगामा म्यूजिक, शेमारू, एपिक ऑन और प्लेबॉक्स टीवी और 300+ लाइव टीवी चैनल शामिल हैं. यह प्लान बिना किसी इंस्टॉलेशन शुल्क या अतिरिक्त राउटर शुल्क के आता है.