Facebook Messenger में होता है एक सीक्रेट Inbox, क्या आपको भी नहीं पता था?
क्या आपको पता है कि फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में एक सीक्रेट इनबॉक्स (Secret Inbox) भी होता है, जहां आपको भेजे गए बहुत सारे मैसेज पड़े रहते हैं.
नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) में एक सीक्रेट इनबॉक्स (Secret Inbox) भी होता है, जहां आपको भेजे गए बहुत सारे मैसेज पड़े रहते हैं. ये मेसेजेस उन यूजर्स के होते हैं, जो फेसबुक पर आपकी फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल नहीं होते. ऐसे मैसेज के बारे में किसी तरह का कोई नोटिफिकिशेन भी नहीं मिलता है. लेकिन अब हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए अपने दूसरे इनबॉक्स में पड़े मैसेज को खोलकर पढ़ सकते हैं.
मैसेंजर ऐप का करना होगा इस्तेमाल
मैसेंजर ऐप ओपन करने के बाद आपको इसमें 'People' ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. इसमें सबसे ऊपर के सेक्शन में एक छोटा सा स्पीच बबल आइकन दिखेगा, जिसपर तीन डॉट्स बने दिखाई देंगे. यही आपका मेसेज रिक्वेस्ट फोल्डर है. इसपर टैप करने के बाद आपको ढेर सारे मैसेज दिखेंगे, जो उन यूजर्स की ओर से भेजे गए हैं, जिन्हें आपने फ्रेंड्स लिस्ट में ऐड नहीं किया है. अगर आप यूजर के बारे में कुछ नहीं जानते तो फेसबुक यहां उससे जुड़ी जानकारी भी नाम के नीचे दिखाता है.
जो यूजर्स आपकी फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल नहीं हैं, उनकी ओर से भेजे गए मैसेज 'मैसेज रिक्वेस्ट्स' में जाते हैं. ऐसे में कोई मैसेज पढ़ने के बाद रिप्लाई ना करना चाहें, तब भी कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि, इनमें से किसी भी मैसेज का रिप्लाई देते ही आप यूजर से मैसेंजर पर कनेक्ट हो जाते हैं. इसके बाद यूजर की ओर से आने वाले मैसेज आपके डिफॉल्ट इनबॉक्स में आने लगेंगे. इस इनबॉक्स में आने वाले ज्यादातर मैसेज आप इग्नोर करना चाहेंगे लेकिन इसमें काम के मैसेज भी शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Samsung जल्द करने वाली है बड़ा धमाका, अक्टूबर में लॉन्च करेगी 20 हजार से कम कीमत का स्मार्टफोन
यह भी देखें---