Facebook पर कौन करता है आपके पेज की ताका झांकी, इस Trick से सामने आ जाएगी पूरी कुंडली
फेसबुक पर कई लोग हमारी प्रोफाइल को चेक करते रहते हैं. लेकिन आप एक सिंपल ट्रिक से पता कर सकते हैं कि कौन-कौन आपकी फेसबुक पर जासूसी कर रहा है. कुछ ही सेकंड में उसकी फेसबुक प्रोफाइल सामने आ जाएगी. आइए बताते हैं कैसे...
नई दिल्ली. How To Check Who Visit Your FB Profile:फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल भारत में काफी किया जाता है. भारत में करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. दोस्तों और परिवार के सदस्य भी एक दूसरे को फेसबुक फ्रेंड्स में जोड़कर रखते हैं. वहीं कुछ अनजान लोग भी आपको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. वो आपको ऑफिस के लोग या फिर पड़ोसी भी हो सकते हैं. फेसबुक ऐसा जरिया है, जहां से लोगों की कई पर्सनल इंफॉर्मेशन भी सामने आ जाती हैं. क्या आपको पता है कि आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल देख रहा है. जी हां, एक सिंपल ट्रिक से आप पता कर सकते हैं कि किसने आपकी प्रोफाइल पर आकर ताका झांकी की है. कुछ ही सेकंड में उसकी प्रोफाइल आपके सामने खुलकर आ जाएगी.
लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ही पता चल सकेगा
हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल को चेक कर रहा है. लेकिन आपको बता दें, कि यह ट्रिक सिर्फ लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर ही देख सकते हैं. मोबाइल पर आप इस ट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं तो तुरंत अपना लैटपॉट और डेस्कटॉप खोलें और इन स्टेप्स को फॉलो करिए...
फॉलो करिए यह स्टेप्स
- सबसे पहले आपको ब्राउजर खोलना होगा और उसमें फेसबुक लॉग-इन करना होगा.
- फेसबुक पर लॉगइन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.
- उसके बाद आप राइट क्लिक करिए. वहां आपको कई विकल्प नजर आएंगे. लेकिन आपको View Page Source पर जाना होगा.
- व्यू पेज सोर्स पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- CTRL+F करके आप BUDDY_ID सर्च कीजिए.
- उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उसको कॉपी करना होगा.
- कॉपी करने के बाद आपको https://www.facebook.com/15 डिजिट डालने होंगे. उसके बाद सर्च करने के बाद, जिसने आपकी प्रोफाइल को देखा है, उसको आप देख पाएंगे.