जबरदस्त Bass के साथ प्रीमियम ऑडियो का कॉम्बिनेशन है ये Fire Pods Rhythm, म्यूजिक सुनने में आ जाएगा मजा
Earbuds Online: किफायती कीमत में Earbuds तलाश कर अपना टाइम वेस्ट करने से अच्छा है आप इस ऑप्शन को ट्राई करें जिसमें आपको एक प्रीमियम म्यूजिक क्वॉलिटी ऑफर की जाती है.
Fire Pods Rhythm: अगर आप धमाकेदार प्रीमियम ऑडियो क्वॉलिटी वाले ईयरबड्स खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट बेहद कम है तो हम आपके लिए एक दमदार ऑप्शन लेकर आए हैं. दरअसल फायर बोल्ट ने कुछ समय पहले ही मार्केट Fire Pods Rhythm ANC 901 को लॉन्च किया है. आज हम आपको इसी की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि ये आपके लिए कैसा रहेगा.
ऑडियो क्वॉलिटी
अगर बात करें खासियत की तो इसमें आपको 10 मिलीमीटर के ड्राइवर मिल जाते हैं जिनसे आपको एक नेक्स्ट लेवल ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है साथ ही इनका बेस इतना जबरदस्त हो जाता है कि आपको म्यूजिक असल में फील होने लगता है. कुल मिलाकर ऑडियो क्वालिटी और फीचर्स के मामले में इनका कोई भी जवाब नहीं है ऐसे में आप एक अलग ही दुनिया में खो जाएंगे.
बैटरी लाइफ
एक बार चार्ज करने के बाद आपको पूरे 50 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है जिसका मतलब यह हुआ कि एक बार आप इसे पूरी तरह से चार्ज कर लेते हैं तो फिर 50 घंटे तक आपको इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है और यह एक बहुत बड़ी खासियत है जो आपको चार्जर से दूर रखती है.
इसमें मिलने वाली ipx6 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग से लेकर इस में मिलने वाला स्मार्ट टच वॉइस कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट इतना जोरदार है जो किसी को ही पसंद आ जाएगा. अगर आप इस पर पैसे लगाने के लिए सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे की डील साबित होगा.